रांची में रोजगार मेला आज, Arjun Munda युवाओं को बांटेंगे नियुक्ति पत्र
Ranchi: केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में वर्ष 2022-23 के दौरान कुल 10 लाख सरकारी नौकरी देने का लक्ष्य भारत सरकार द्वारा निर्धारित किया गया है जिसके तहत प्रत्येक माह अलग-अलग राज्यों के विभिन्न शहरों में रोजगार मेले का आयोजन कर विभिन्न विभागों में अलग-अलग पदों पर चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किया जा रहा है।
Jharkhand की अन्य महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया हमारे Whatsapp Group से जुड़े
देशभर के कुल 71 हजार युवाओं को मिलेगा नियुक्ति पत्र
एक जानकारी के मुताबिक़ रोजगार मेला के प्रथम चरण में 75 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया था। वहीं राेजगार मेला का दूसरा चरण 22 नवंबर को देशभर के 45 स्थानों पर किया जा रहा है जिसमें 71 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र देना है।
इसी कड़ी में रांची सेम्बो स्थित CRPF ग्रुप केंद्र में इसका आयोजन सुबह 9.30 बजे से आरंभ होगा। आंकड़े के मुताबिक यहां 170 प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा द्वारा नियुक्ति पत्र दिया जाएगा।
इसमें भारतीय रेलवे से 62, SLBC से 19, CISF से 20, ESIC से 06, ITBP से 8, SSB से 39, असम राइफल से 16 प्रतिभागियों को नियुक्ति पत्र बांटा जाना है।