जनवरी 2023 में 14 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें हॉलिडे की लिस्ट

images (22)

साल 2022 खत्म होने में अब कुछ ही दिन बचा है और New Year 2023 आरंभ होने जा रहा है। ऐसे में यदि आपको बैंक से संबंधित कोई जरुरी काम है फिर उसे अभी फटाफट निपटा लीजिए क्योंकि जनवरी महीनें में 14 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं।

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने नए साल 2023 के लिए Bank Holiday in January 2023 की सूची जारी कर दी है। जनवरी में रविवार के सप्ताहिक अवकाश और दूसरे व चौथे शनिवार की छुट्टी को मिलाकर कुल 14 दिन बैंक बंद रहेंगे।

दरअसल, पहली छुट्टी नए साल 1 जनवरी 2023 यानी रविवार को पड़ रही है। इसके साथ ही 8 जनवरी, 15 जनवरी, 22 जनवरी और 29 जनवरी को भी रविवार है, जिसके कारण देश के सभी बैंकों बंद रहेंगे। वहीं, 14 जनवरी को दूसरा और 28 जनवरी को चौथा शनिवार पड़ रहा है। इसी के साथ 26 जनवरी गणतंत्र दिवस समेत कई त्योहारों पर भी बैंकों की छुट्टी रहेगी।

Jharkhand की अन्य महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया हमारे Whatsapp Group से जुड़ें 

हालांकि, ये Bank Holidays अलग-अलग राज्यों में होने वाले त्योहारों और आयोजनों के मुताबिक होंगे। साथ ही, आप इन बैंक हॉलिडे के दौरान इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग कर अपना काम या लेन-देन आसानी से निपटा सकते हैं। 

ऐसे में जनवरी 2023 में यदि बैंक के लिए निकलें तो फिर एक बार हॉलिडे लिस्ट अवश्य चेक कर लें, कहीं ऐसा न हो आप बैंक पहुंचें और वहीं ताला लटका हुआ मिले।

About Author