Top 10 Jharkhand News: स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां, वज्रपात का ALERT, नक्सल प्रभावित 23 जिलों में इस दिन होगा वोट
झारखंड पंचायत चुनावः नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में डाले जाएंगे अंतिम चरण के वोट
आखिरी चरण में राज्य के सर्वाधिक नक्सल प्रभावित प्रखंडों में चुनाव प्रक्रिया होगी। पंचायत चुनाव के आखिरी चरण में 23 जिलों के 72 प्रखंडों में चुनाव होगा। 27 मई को अंतिम चरण की वोटिंग होगी।
आइये जानते हैं किस जिले में कौन-कौन प्रखंड शामिल हैं
1. Garhwa- कांडी, बरडीहा, मंझिआंव, डंडई, मेराल, गढ़वा और डंडा 2. मेदिनीनगर- पांडु, विश्रामपुर, चैनपुर, रामगढ़ और मेदिनीनगर 3. लातेहार- गारू और महुआड़ांड़
4. Chatra- पत्थलगड़ा, सिमरिया और टंडवा 5. Hazaribag- कटकमसांडी, कटकमदाग, हजारीबाग, केरेडारी और बड़कागांव 6. Kodarma- कोडरमा, चंदवारा और जयनगर
7. Giridih- बगोदर, डुमरी और पीरटांड़
8. Deoghar- मारगोमुंडा, सारठ और पालोजोरी
9. Godda- मेहरमा, ठाकुरगंगटी और बोआरीजोर
10 Sahibaganj- साहिबगंज, बरहेट और राजमहल
11. Pakur- लिट्टीपाड़ा, आमड़ापाड़ा और पाकुड़िया
12. Dumka- सरैयाहाट, जामा और जरमुंडी
13. Jamtara- जामताड़ा, नाला और कुंडहित
14. Dhanbad-निरसा और गोविन्दपुर
15. Bokaro- चास और चंदनकियारी
16. Ramgarh- मांडू
17. Lohardaga- कैरो, लोहरदगा और भंडरा
18. Gumla- पालकोट, बसिया और कामडारा
19. Khunti- खूंटी, मुरहू और अड़की
20. Ranchi खलारी, बुढ़मू, चान्हो, मांडर और रातू
21. Simdega- बांसजोर और बानो
22. West Sibgubhum- हाटगम्हरिया, जगन्नाथपुर, कुमारडुंगी और मंझगांव
23. East Sibgubhum- गोलमुरी सह जुगसलाई में आख़री चरण में चुनाव होगा।
17 मई से 4 जून तक स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां, ओएमआर शीट पर Term 1 परीक्षाझारखंड के सरकारी स्कूलों में 17 मई से चार जून तक गर्मी की छुट्टियां रहेंगी। प्राथमिक विद्यालयों में पहले टर्म की परीक्षा 2 से 15 मई के बीच आयोजित होगी। यह परीक्षा इस बार ओएमआर शीट पर ली जाएगी, जिसमें छात्रों से ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाएंगे। जिसके उत्तर दिए गए विकल्पों में से चुनना होगा। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की बैठक में लिए गए फैसले में कहा गया है कि शिक्षकों को दो सप्ताह ही ग्रीष्मावकाश मिलेगा।
झारखंड के सरकारी स्कूलों में 17 मई से चार जून तक गर्मी की छुट्टियां रहेंगी। प्राथमिक विद्यालयों में पहले टर्म की परीक्षा 2 से 15 मई के बीच आयोजित होगी। यह परीक्षा इस बार ओएमआर शीट पर ली जाएगी, जिसमें छात्रों से ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाएंगे। जिसके उत्तर दिए गए विकल्पों में से चुनना होगा। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की बैठक में लिए गए फैसले में कहा गया है कि शिक्षकों को दो सप्ताह ही ग्रीष्मावकाश मिलेगा।
JPSC Main Exam Result: 802 अभ्यर्थी सफल इंटरव्यू 9 मई से

झारखंड लोक सेवा आयोग ने सातवीं सिविल सेवा मुख्य परीक्षा का परिणाम शनिवार को जारी कर दिया। इसमें कुल 802 अभ्यर्थी सफल घोषित हुए हैं जो साक्षात्कार में शामिल होंगे। साक्षात्कार आयोग कार्यालय में नौ मई से 16 मई तक आयोजित होगा।
सातवीं सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 11 से 13 मार्च तक रांची के 11 केंद्रों पर हुई थी। इस तरह, आयोग ने एक माह 17 दिनों में ही इसका परिणाम जारी कर दिया।अभ्यर्थियों के साक्षात्कार से एक दिन पूर्व आयोग कार्यालय में ही उनके प्रमाणपत्रों की जांच होगी। इसके लिए आठ मई से 15 मई तक क्रमांक के अनुसार तिथियां तय की गई हैं। साक्षात्कार के अगले दिन अभ्यर्थियों की रांची सदर अस्पताल में स्वास्थ्य जांच होगी। साक्षात्कार में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी दो मई से आयोग की वेबसाइट से काल लेटर डाउनलोड कर सकेंगे। यह डाक से नहीं भेजा जाएगा।
मई के पहले हफ्ते में 3 दिन, पूरे महीने में 11 दिन बैंक बंद Bank Holidays in May 2022 मई महीने में कुल 11 दिन बैंक बंद रहेंगे। मई के पहले हफ्ते में 3 दिन बैंक बंद रहेंगे।
सरकार ने शुरू की कड़ाई की तैयारी… आ गई कोरोना की चौथी लहर… नए वेरिएंट BA.12 से खौफ
बीते दिन कोरोना वायरस का फिर एक नया वेरिएंट मिला है। जिसकी पहचान BA.12 के रूप में की गई है। इस बीच देशभर में बढ़ रहे कोरोना के नए मामलों पर रोक लगाने के लिए सरकार कड़ाई की तैयारी कर रही है।
झारखंड में बदला मौसम, कई जिलों में झमाझम बारिश… वज्रपात का ALERT

भीषण गर्मी से जूझ रहे झारखंड में हर कोई परेशान नजर आ रहा है। बिजली कटौती से हालत और ख़राब है। मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए लोगों को हीट वेब से सावधान रहने की सलाह दी है।
झारखंड के उत्तर पूर्वी क्षेत्रों में 30-40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गर्म हवा बहने का पूर्वानुमान है। विभाग के मुताबिक गढ़वा, पलामू और चतरा जिले में कहीं-कहीं लू चलने की संभावना है। वहीं, देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़, साहिबगंज जिले में कहीं-कहीं बारिश के साथ साथ गर्जन और वज्रपात के साथ तेज सतही हवा चल सकती है। एक, दो और तीन मई को गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़, साहिबगंज, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिम सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां, बोकारो, धनबाद जिले में कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है।