धनबाद में दिन-दहाड़े बैंक कर्मी से 1 लाख की लूट
धनबाद के बाघमारा मधुबन थाना क्षेत्र अंतर्गत बिजली ऑफिस के समीप इलाहाबाद ग्रामीण बैंक कर्मी गोपाल दास से मोटरसाइकिल सवार अपराधियो ने बंदूक की नोख पर 1 लाख रुपए, लैपटॉप सहित मोबाइल की लूट की।
बताया जाता है कि भुक्तभोगी बैंककर्मी, इलाहाबाद बैंक के खरखरी शाखा से 1 लाख रुपये निकाल कर सीएचपी ग्रामीण बैंक शाखा जा रहा था, लेकिन जैसे ही वो बिजली आफिस के पास पहुँचा अपराधियो ने घटना को अंजाम देकर लूट पाट किया।
इधर बाघमारा डी एस पी बाहमण टूटी घटना स्थल पर पहुँच कर इलाहाबाद बैंक मैनेजर से मामले की जानकारी ले रहे हैं, पुलिस बैंक पहुँच कर सी सी टीवी फूटजे खंगाल रही है।
धनबाद सिथुन कुमार की रिपोर्ट।