इस साल आयोजित होगा ‘बंशीधर महोत्सव’… पर क्या आयेंगे PM Modi !
Warning: Attempt to read property "post_excerpt" on null in /home/wxagqanb/domains/jharkhandreporter.com/public_html/wp-content/themes/covernews/inc/hooks/blocks/block-post-header.php on line 43
Banshidhar Mahotsav News: गढ़वा के श्री बंशीधर नगर में ‘बंशीधर महोत्सव’ इस साल अक्टूबर-नवंबर में आयोजित होगा। उक्त बातें पलामू सांसद ने कही। उन्होंने शहर के गुलाब मेमोरियल मार्किट में चैम्बर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों व सदस्यों के साथ बैठक के दौरान बंशीधर महोत्सव आयोजित करने की मांग पर यह आश्वासन दिया।
सांसद ने कहा कि कोरोना काल के दौरान बंशीधर महोत्सव नही हो पाया था लेकिन इस साल आयोजित होगा। सांसद ने श्री बंशीधर नगर अनुमण्डल में डॉक्टरों की कमी के बारे में कहा कि सिविल सर्जन से बात करके डॉक्टर की कमी दूर करने का प्रयास करूंगा। उन्होंने ने कहा कि श्री बंशीधर नगर में राजधानी एक्प्रेस की ठहराव को लेकर रेल मंत्री से मुलाकात करके मांग की है। अगले संसद के सत्र में फिर से रेल मंत्री को इस संबंध में ध्यान आकृष्ट कराया जाएगा।
चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष शम्भू सौदागर ने इस दौरान कहा कि बंशीधर महोत्सव में पीएम को आने के लिए क्षेत्र से एक लाख पोस्टकार्ड के जरिये निमंत्रण भेजा जाएगा। इस दौरान चैम्बर द्वारा सांसद को मांग पत्र भी सौंपा गया। उक्त दौरान सांसद प्रतिनिधि प्रमोद चौबे, गोपाल प्रसाद जायसवाल, रामजी काँस्यकार, हृदयानंद कमलापुरी, अनूप निराला, रामप्रसाद कमलापुरी सहित कई लोग मौजूद थे।
Banshidhar Nagar से किशोर कुणाल की रिपोर्ट