Dhanbad: शहीद के मज़ार पर बार-बालाओं ने रातभर लगाए ठुमके
बीते 28 नवम्बर बाघमारा के तेतुलमुड़ी बस्ती में झारखण्ड के क्रांतिदूत कहे जानेवाले ‘शहीद शक्तिनाथ महतो’ शहादत दिवस समारोह का आयोजन किया गया था।
आयोजन के पहले दिन जहां बतौर मुख्य अतिथि मंचासीन हुए JMM सुप्रीमो शिबू सोरेन, AJSU विधायक राजकिशोर महतो के अलावा और कई गणमान्य लोग शामिल थे ।
इसी मंच से जहां झारखण्ड के क्रांतिदूत कहे जानेवाले शहीद शक्तिनाथ महतो के चित्र को विधानसभा में लगाने की मांग बुलन्द की गयी।
यहां तक कि विपक्ष में बैठे JMM(Jharkhand Mukti Morcha) ने भी इस मांग की आवाज़ बुलन्द करने का काम किया।
पर अफसोस आयोजन के दूसरे दिन श्रद्धांजलि के नाम पर इसी मंच से बार बालाओं का डांस धड़ल्ले से प्रस्तुत हुआ। आयोजक भी कोई और नहीं बल्कि JMM के कार्यकर्ता ही थे।
विदित हो कि कार्यक्रम का उद्घाटन तो सास्कृतिक गीतों व जागरण से हुआ लेकिन पूरी रात शहीद जयंती के नाम फूहड़ता व अश्लील डांस परोसी गयी।
अश्लील गानों के साथ बार बालाओं ने फूहड़ अंदाज में डान्स किया। जबकि कार्यक्रम में सैंकड़ों की संख्या में महिलाएं और बच्चे भी मौजूद थे।
जब ये सब चल रहा था तब प्रशासन के लोग भी मौके पर मुश्तैद थे।
यानी कुल मिलाकर यह कहना गलत नहीं होगा कि ‘शहीदों के मजारों पर ऐसे ही लगेंगे हर बरस ठुमके, वतन पर मिटने वालों का शायद अब बाक़ी यही निशान होगा’!!!