क्या है ‘भारत ब्रांड आटा’? सस्ते दर में प्याज़, दाल खरीदने के लिये पढ़ें ये ख़बर
त्यौहारों से पहले आम आदमी को महंगाई से राहत देने के लिए केंद्र ने सोमवार ‘भारत आटा’ Bharat Atta ब्रांड नाम से देशभर में सस्ते दर पर गेहूं के आटे, दाल व प्याज़ की बिक्री औपचारिक रूप से शुरू की है।
‘bharat atta near me भारत आटा’ सहकारी समितियों NAFE, NFC और केंद्रीय भंडार व मदर डेयरी के सफल आउटलेट के माध्यम से 10 और 30 किलो की पैकिंग में करेगी के माध्यम से देशभर में 800 मोबाइल वैन और 2,000 से अधिक दुकानों के माध्यम से बेचा जाएगा।
इसकी दर मौजूदा बाजार दर से कम है। ऐसे में इसे आम लोगों के लिए महंगाई से राहत देने वाली पहल के रूप में देखा जा रहा है।सके साथ ही उपभोक्ताओं को 25 रुपये प्रतिकिलो प्याज और 60 रुपये प्रतिकिलो भारत दाल भी उपलब्ध है।