भाजपा सरकार केवल दिखावेबाज़ी में जुटी है: राज बब्बर
भ्रष्टाचार रोकने की तमाम मशीनरी को अपने फ़ायदे के लिए इस्तेमाल करके भाजपा सरकार केवल दिखावेबाज़ी में जुटी है।
केंद्र सरकर के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद राज बब्बर ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि भ्रष्टाचार रोकने की तमाम मशीनरी को अपने फ़ायदे के लिए इस्तेमाल करके भाजपा सरकार केवल दिखावेबाज़ी में जुटी है।
जहाँ-जहाँ भाजपा की सरकारें हैं वहाँ बाबा साहब की मूर्तियों को खंडित किया जा रहा है, दलितों की सुरक्षा के लिए बने क़ानून को सरकार कमज़ोर करने का प्रयास कर रही है।
“आंध्र प्रदेश को विशेष दर्जा का दर्जा देने की प्रतिबद्धता थी, लेकिन भाजपा के राजनीतिक धोखे को लेकर पूरा विपक्ष क्षुब्ध है”- राज बब्बर।
विपक्ष ने पहले दिन से ही नोटिस दे कर साफ़ कर दिया था कि इस देश के सामने बहुत से ज्वलंत मुद्दे हैं, पूरा विपक्ष बैंक घोटालों पर चर्चा करना चाहता था लेकिन सरकार ने इससे बचने के लिए संसद चलने ही नहीं दिया। सरकार गुमराह करने की कोशिश कर रही है कि विपक्ष संसद नहीं चलने दे रहा है।
उन्होंने सरकार से सवाल पूछते हुए कहा कि क्या विपक्ष का काम सरकार की हाँ में हाँ मिलाते जाना है?