Bokaro: ट्रैफिक व्यवस्था बिगाड़ने पर उठक-बैठक

0

IMG_20171215_115428.jpgबोकारो जिला अंतर्गत चास नगर निगम क्षेत्र में आये दिन लगने वाले जाम और आवागमन से राहगीरों को हो रही परेशानियों को देखते हुए चास के SDO सतीश चन्द्र ने ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने का बीड़ा उठा लिया है

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=389774851435284&id=274748062937964

आज SDO ने ट्रैफिक DSP सुनील रजवार के साथ चास के गरगा पुल के पास वाहन चेकिंग अभियान की शुरुआत की।

इस दौरान ऑटो चालको से लाइसेंस सहित अन्य कागजातों की मांग की गई। कागजात नहीं उपलब्ध कराने वालों को चेतावनी के लिए सड़क पर ही कान पकड़ उठक बैठक कराया गया।

कई ऑटो में ओवर लोडिग भी पाया गया। जिन्हे नियम मुताबिक चालान भी कटा गया।

Jharpost. Com के लिए Sithun Kumar की रिपोर्ट।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *