ऐशवर्या को माँ बताने वाला कौन है ये शक्स ?

0

खुद को ऐश्वर्या का बेटा बताकर सुर्खियों मे आना वाला 29 साल के इस आदमी का नाम संगीत कुमार है और ये आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम का रहने वाला है. संगीत का कहना है कि उसका जन्म लंदन में IVF के द्वारा 1988 में  हुआ था।

इसके मुताबिक़ 2 साल तक उसे ऐश्वर्या के माता-पिता (वृंदा राय और स्वर्गीय कृष्णराज राय) ने पाला। इसके बाद उसके पिता Aadivelu उसे विशाखापट्टनम ले आये, अब उसका कहना है कि 27 साल ऐश्वर्या से दूर रहने के बाद वो दोबारा उनके साथ रहना चाहता हैं।
संगीत का ये भी कहना है कि ऐश्वर्या उसकी मां है इस बात के सबूत के रूप में कोई दस्तावेज़ नहीं है। उसने बताया कि उसके रिश्तेदारों ने सभी डाक्यूमेंट्स नष्ट कर दिए हैं।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *