गढ़वा में तबाही मचाने की थी तैयारी में थे नक्सली, बूढ़ा पहाड़ पर मिले इतने विस्फोट
गढ़वा जिले के बूढ़ा पहाड़ स्थित जोकपानी गांव के पास से सोमवार सुरक्षा बलों ने भारी संख्या में आइइडी हथियार और गोला बारूद बरामद किया है। नक्सलियों के खिलाफ चलाए जाए रहे सर्च अभियान के दौरान यह बड़ी कामयाबी मिली।
लातेहार एएसपी (अभियान) संतोष कुमार मिश्र ने मीडिया को बताया कि सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए माओवादियों ने बूढ़ा पहाड़ में बम और विस्फोटक रखा है जिसकी सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर अभियान चलाया गया इसी दौरान यह सफलता मिली। बमों को डिफ्यूज कर दिया गया है।
सीआरपीएफ के डिप्टी कमांडेंट जितेंद्र कुमार ने मीडिया को बताया कि नक्सलियों ने तबाही मचाने के लिए बड़े पैमाने पर विस्फोटक सामग्री छिपा रखी थी सूचना के बाद जब जांच की गई तो सुरक्षा बल देखकर हैरान रह गए, हालांकि विस्फोटक सामग्री बरामद कर ली गई है।
भारी मात्रा में विस्फोटकों का जखीरा मिला
विस्फोटकों से भरे 10 किलो के 17 सिलिंडर, 74 खाली सिलिंडर, 2 किलो का टिफिन, आईईडी-19 पीस, ट्राएंगल आईईडी-6 पीस ,चेक वाल्व आईईडी 3 से 5 किलो का 9 पीस , कोर्डेक्स वायर 300 मीटर, सेफ्टी फ्यूज 200 मीटर, इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर 98, प्रेशर बम-12, लाल झंडा-2, इलेक्ट्रिक स्वीच 8 आदि।