Chatra News : सरकारी जमीन को हथियाने के फिराक में गुंडे…सरकारी अधिकारी उदासीन !

लोगों ने उपायुक्त (Chatra DC Ramesh Gholap) से भी की है जमीन को कब्जा मुक्त कराने की मांग

1000340772

Chatra News : सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त करने का निर्देश विभाग द्वारा दिया गया, इसके बावजूद कब्जा मुक्त नहीं किया जा रहा है।

Chatra News : दलालों द्वारा जमीन की खरीद-बिक्री की बात भी चल रही हैं

Chatra News : वर्तमान में उक्त जमीन पर ईंट से चाहरदीवारी दी जा रही है, कार्य तेजी से किया जा रहा है कोई कार्रवाई नहीं होने से सरकारी जमीन का अवैध कब्ज़ा करने वालो का मनोबल बढ़ा हुआ है। जानकारी के मुताबिक दलालों द्वारा जमीन की खरीद-बिक्री की बात भी चल रही है।

देशभर के Important News सीधे अपने WhatsApp पर पाएं, Group से जुड़ें

1956 में सरकार द्वारा प्रखंड सह अंचल कार्यालय के लिए जमीन को अधिग्रहित किया गया था। दो माह पूर्व आंदोलनकारी लक्ष्मीकांत शुक्ल ने भी सदर प्रखंड के सामने श्मशान घाट को भू-माफियाओं से मुक्त कराने की मांग SDO से किया था।

देशभर के Important News सीधे अपने WhatsApp पर पाएं, Group से जुड़ें

जमीन को जल्द अवैध कब्ज़ा से मुक्त कराया जायेगा : Sadar CO

Chatra News : इस संबंध में Jharkhand Reporter संवाददाता से बात करते हुए CO अनिल कुमार ने कहा कि मामले की जानकारी मिली है, कर्मचारी को नापी करने का निर्देश दिया गया है सरकारी जमीन को अवैध कब्ज़ा से मुक्त कराया जायेगा।

देशभर के Important News सीधे अपने WhatsApp पर पाएं, Group से जुड़ें

About Author