Chatra Rifle Club के 5 निशानेबाज SGFI राष्ट्रीय खेलों के लिए रवाना
Chatra Rifle Club चतरा राइफल शूटिंग क्लब के निशानेबाज एसजीएफआई राष्ट्रीय खेलों के लिए रवाना हो गए हैं। यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता भोपाल में 2 जनवरी से 8 जनवरी 2025 तक आयोजित होगी।
Chatra Rifle Club के निशानेबाज जो अपनी प्रतिभा दिखाएंगे:
पिस्टल शूटर:
मेहल देव
• सौम्या वाणी
ओपन साइट राइफल:
• मोहम्मद नौफिल रहमान
• सृष्टि
• दर्पण
पीप साइट राइफल:
• फरहान अख्तर
इसके अलावा, टन्नू वर्मा और पृथ्वी राज पांडे भी झारखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे।
ये सभी खिलाड़ी चतरा राइफल शूटिंग क्लब (Chatra Rifle Club) से जुड़े हुए हैं और इनका चयन खेलो झारखंड खेलो के तहत किया गया है। क्लब के निदेशक नितीश कुमार ने अपनी टीम पर भरोसा जताते हुए कहा कि ये सभी खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे।
ज्ञात हो कि रांची के प्रतिष्ठित शूटिंग क्लब इंस्टीट्यूट ‘चतरा राइफल क्लब‘ की दोनों शाखाओं ने पहले भी खेलो झारखंड में शानदार परिणाम दिखाए हैं, बीते दिनों Chatra Rifle Club से प्रशिक्षित 4 निशानेबाज Khelo Jharkhand पहल के तहत झारखंड का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।
इसी क्रम में आज SGFI राष्ट्रीय खेलों के लिए 5 निशानेबाज रवाना हुए जिसमें सभी खिलाड़ी चतरा राइफल क्लब के नीतीश कुमार के नेतृत्व और मार्गदर्शन में प्रशिक्षित हैं।
देशभर के Important News सीधे अपने WhatsApp पर पाएं, Group से जुड़ें
विदित हो कि चतरा राइफल क्लब के इस ऐतिहासिक प्रदर्शन ने झारखंड के खेल जगत में एक नया मानदंड स्थापित किया है। और इस इंस्टिट्यूट के मार्गदर्शन में प्रशिक्षित किये जा रहे खिलाडी शूटिंग के क्षेत्र में अपना करियर बनाने के साथ-साथ लगातार राष्ट्रीय फलक पर झारखंड का नाम रोशन कर रहे हैं।
देशभर के Important News सीधे अपने WhatsApp पर पाएं, Group से जुड़ें