Kodarma: 4 करोड़ के चक्कर में गंवा दिया 90 लाख

0

कोडरमा के रहने वाले प्रभु ने 4 करोड़ के चक्कर में 90 लाख रुपये गंवा दिये. प्रभात खबर के मुताबिक़ कोडरमा के रहने वाले प्रभु महतो, जो दामोदर वैली कॉर्पोरेशन (डीवीसी) में काम करते हैं, को एक फोन कॉल आया. फोन करने वाले ने उन्हें बताया कि वह कौन बनेगा करोड़पति से बोल रहा है.

उसने प्रभु को बताया कि वह 1 करोड़ रुपये जीत चुके हैं. पैसे देने के बदले में उनसे पैसे की मांग करने लगा. फोन करने वाले को प्रभु अब तक 90 लाख रुपये दे चुके हैं, लेकिन बदले में उन्हें कुछ नहीं मिला. 

जब उन्हें एहसास हुआ कि कोई उन्हें बेवकूफ बना रहा है, तो वह साईबर थाना पहुंचे. लिखित शिकायत दर्ज करायी. प्रभु ने पुलिस को बताया कि वर्ष 2013 से ही वह साईबर अपराधी की ठगी का शिकार बन रहे हैं.

वर्ष 2013 में उनके मोबाइल पर एक कॉल आया. कॉल करने वाले ने कहा कि वह कौन बनेगा करोड़पति (KBC) से बोल रहा है. प्रभु से उसने फोन पर ही सात सवाल पूछे. इसके बाद फोन करने वाले ने कहा कि वह (प्रभु महतो) एक करोड़ रुपये जीत चुके हैं. 

यानी उसने KBC की हॉट सीट पर अमिताभ बच्चन के सामने बिना बैठे और कम्प्यूटरजी के सवालों का जवाब दिये बगैर प्रभु को 1  करोड़ रुपये दिलाने का भरोसा दिलाया.

इस तरह 4 साल में कभी प्रोसेसिंग फीस, तो कभी टैक्स व अन्य खर्च के नाम पर वह शख्स प्रभु महतो से 90 लाख रुपये ऐंठ लिये हैं. प्रभु महतो की शिकायत देखने के बाद से पुलिस भी हैरान है. साईबर थाना की पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

पुलिस के लिए सबसे बड़ी चुनौती इस बात का पता लगाना है कि जिन लोगों ने प्रभु महतो को लूटा है, वे ऑपरेट कहां से करते हैं. जब तक उस जगह का पता नहीं चलता, पुलिस अपराधियों तक नहीं पहुंच पायेगी.

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *