सीएम हेमन्त ने छेड़ा दलित आदिवासी और मनुवाद का राग
झारखंड विधानसभा Jharkhand Assembly के शीतकालीन सत्र में JPSC परीक्षा पर उठ रहे सवाल पर CM Hemant Soren ने कहा कि झारखंड में पहली बार इस सरकार ने नियम के तहत पीटी परीक्षा ली इस परीक्षा में बड़े पैमाने पर दलित आदिवासियों के बच्चे पास हुए हैं, जिससे मनुवादी सोच वाले बीजेपी नेता के पेट में दर्द हो रहा है।
सीएम ने कहा कि जब हम विपक्ष में थे तो BJP सरकार के कार्यकाल में हुई JPSC में धांधली की बात उठाते रहे हैं। बीजेपी सरकार अपने 5 साल के कार्यकाल में JPSC की एक भी परीक्षा नहीं करा पायी। हमारी सरकार ने पहली बार नियमानुसार JPSC परीक्षा ली है, जिसमें बड़े पैमाने पर अभ्यर्थी जेपीएससी पीटी में शामिल हुए हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जेपीएससी इंडिपेंडेंट बॉडी है अब तक पुरानी सरकार के हस्तक्षेप की वजह से JPSC पर प्रश्नचिन्ह लगा है। इस बार करायी गई परीक्षा में हमारी सरकार ने कोई हस्तक्षेप नहीं किया है अगर ऐसा है तो यहां के 81 MLA में से कोई भी इसकी पुष्टि कर दे।
बात दें कि JPSC परीक्षा में 49 अभ्यर्थियों की OMR Sheet न मिलने और 8 अभ्यर्थियों की अटेंडेंस शीट न मिलने का हवाला देकर पहले सफल हुये 57 अभ्यर्थियों को ‘असफल’ घोषित कर दिया जिसके बाद से इस परीक्षा में गड़बड़ी की आशंका जताई जा रही है।