गढ़वा जिले में भागोडीह ग्रिड सब-स्टेशन का हुआ उद्घाटन
गढ़वा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की समस्या झेल रहे लोगाें का इंतजार अब समाप्त हो गया है। जिले के रमना प्रखंड के भागोडीह में बनकर तैयार मेराल ग्रिड सब स्टेशन का उद्घाटन सोमवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ऑनलाइन किया।
साथ ही जिले के भवनाथपुर ग्रिड एवं पलामू जिला के छत्तरपुर ग्रिड का शिलान्यास भी किया गया। इस दौरान गढ़वा विधायक सह झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर उद्घाटन स्थल भागोडीह में मौजूद रहे। मिथिलेश ठाकुर हेलीकॉप्टर से भागोडीह पहुंचे। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रांची से ऑनलाइन उद्घाटन एवं शिलान्यास किए|
भागोडीह में 132/33 केवी ग्रिड सब स्टेशन मेराल का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। गढ़वा जिला के भवनाथपुर एवं पलामू जिला के छत्तरपुर का 132/33 केवी ग्रिड सब स्टेशन तथा संबंधित 132 केवी संचरन लाइन का शिलान्यास भी मुख्यमंत्री ने ऑनलाइन किया।मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि राज्य के सबसे पिछड़े जिलों में शुमार गढ़वा-पलामू अब अग्रणी जिलों में गिना जाएगा।
पूरे पलामू प्रमंडल को यथाशीघ्र बिजली की समस्या से निजात मिलेगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र का प्रत्येक गांव रौशन होगा। इस क्षेत्र के विकास के लिए झारखंड की हेमंत सरकार प्रतिबद्ध है|
मौके पर उपायुक्त राजेश कुमार पाठक, पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार झा, उप विकास आयुक्त सत्येंद्र उपाध्याय, पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव, सामाजिक कार्यकर्ता ताहिर अंसारी,बसंत रुड़ा जीएम पलामू, गोविंद यादव,झामुमो प्रखंड अध्यक्ष नागेन्द्र कुमार सिंह, रोहित वर्मा, दीपक गुप्ता सहित कई लोग मौजूद थे। रमना से सत्य प्रकाश की रिपोर्ट