Dhanbad: राज्य के 9वें विश्वविद्यालय का शिलान्यास, CM ने लगाई वादों की झड़ी

0

धनबाद में झारखंड के 9 वें विश्वविद्यालय के रूप में ‘विनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय’ का शिलान्यास मुख्यमंत्री रघुवर दास ने किया। 

उन्होनें 348.5 करोड़ के लागत से बनने वाले इस यूनिवर्सिटी से धनबाद व बोकारो जिले के 48 कॉलेजों के 1 लाख से अधिक छात्रों को फायदा होने की बात कही। सभा को संबोधित करते हुए सीएम ने बताया कि झारखंड सरकार इसपर अब तक के सभी विश्वविद्यालयों से अधिक खर्च करने जा रही है।

जानकारि के मुताबिक़ इस यूनिवर्सिटी में 21 विषयों की पढ़ाई होगी। जिन में मास कॉम, मैनेजमेंट व फॉरेन लैंग्वेज जैसे वोकेशनल विषयों की पढ़ाई भी शामिल है। 

ये भी पढ़े- ‘कोयलांचल विश्वविद्यालय’ के शिलान्यास में मुख्यमंत्री नें कही ये 5 बड़ी बातें

झारखंड बनेगा एजुेकेशनल हब-
लोगों को संबोधित करते हुये CM ने कहा कि झारखंड से पढ़ाई के नाम पर अब किसी छात्र को बाहर नहीं जाना पड़ेगा। उनकी सरकार 3 साल के कार्यकाल में 4 विश्वविद्यालय खोलने जा रही है। खुंटी में ‘रक्षा शक्ति यूनिवर्सिटी’ का शिलान्यास किया गया है। आने वाले दिनों में जमशेदपुर में लड़कियों के लिए अलग से यूनिवर्सिटी शुरू करने की योजना है। 

cmराज्य में 3 नये मेडीकल कॉलेज खुलेंगे-

मुख्यमंत्री नें राज्य में जल्द ही 3 नये मेडिकल कॉलेज खोलने की बात कही। इसके साथ ही उन्होनें पलामू में टेक्निकल यूनिवर्सिटी व 53 नये क़ॉलेज खोले जाने की बात कही।
साथ ही कहा कि इन विश्वविद्यालयों में टीचर्स और नन-टीचिंग स्टॉफ के पदों का सृजन कर इनकी नियुक्ति जल्द किये जाने की बात कही। 

पिछले 3 साल में 50 हजार सरकारी नौकरियां दी-

अपने अबतक के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाते हुये उन्होने कहा कि सरकार ने अपने 3 साल के कार्यकाल में 50 हजार लोगों को सरकारी नौकरी दी है। जबकि आने वाले 2 सालों में और 50 हजार लोगों को नौकरी दिये जाने की योजना है।  

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *