सीएम ट्रैक्टर वितरण योजना: अब झारखंड में भी किसानों को 50% सब्सिडी पर मिलेगा ट्रैक्टर, ऐसे लें लाभ

trackter

सीएम ट्रैक्टर वितरण योजना: Cm tractor yojana jharkhand हेतु मंजुर हुई इस राशि से पहले चरण में कुल 1112 ट्रैक्टर और 970 कृषि यंत्र का वितरण होगा। विकास आयुक्त की अध्यक्षता वाली राज्य योजना प्राधिकृत समिति और वित्त मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव ने इस प्रस्ताव पर मंजूरी दे दी है। बुधवार हुई कैबिनेट ने इसकी मंजूरी दे दी। योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 एवं 2024-25 में कृषकों महिला स्वयं सहायता समूहों एवं अन्य को कृषि यंत्रों का वितरण इस हेतु 80 करोड़ रू. की अनुमानित लागत की स्वीकृति दी गई है।

देशभर के Important News सीधे अपने WhatsApp पर पाएं, Group से जुड़ें

About Author