बच्चों को लगने लगेंगे 2 हफ्ते में टीके…पढ़ें कुछ ख़ास बातें
Warning: Attempt to read property "post_excerpt" on null in /home/wxagqanb/domains/jharkhandreporter.com/public_html/wp-content/themes/covernews/inc/hooks/blocks/block-post-header.php on line 43
- दिवाली से पहले 2 से 17 साल के बच्चों के लिए आएंगी 2 अलग-अलग वैक्सीन, गंभीर बीमारी से पीड़ित बच्चों को पहले लगेगी
देश में बच्चों को भी अगले दो हफ्ते में वैक्सीन लगनी शुरू हो जाएगी। कोवैक्सीन बनाने वाली कंपनी भारत बायोटेक ने 2 से 17 साल तक के बच्चों पर ट्रायल पूरे कर लिए हैं। ट्रायल के नतीजों का विशेषज्ञ एनालिसिस कर रहे हैं। अगले हफ्ते दूसरे और तीसरे फेज के ट्रायल के नतीजे सरकार को सौंप दिए जाएंगे। मंजूरी मिलते ही बच्चों का टीकाकरण शुरू कर दिया जाएगा।
पहली कोवैक्सीन- 2 से 17 साल तक के बच्चों को लगेगी
दूसरे और तीसरे फेज के ट्रायल पूरे। अगले हफ्ते ट्रायल के नतीजे सरकार को सौंपकर टीके की मंजूरी मांगी जाएगी। सूत्र बता रहे हैं कि कोवैक्सीन ट्रायल के दौरान बच्चों के लिए नुकसानदायक साबित नहीं हुई है। इसलिए, तुरंत मंजूरी मिलने की संभावना है। यह वही वैक्सीन है, जो वयस्कों को लग रही है। वयस्कों को कुल 9.54 करोड़ टीके लग चुके हैं। अक्टूबर में कुल 5.5 करोड़ टीके बनाने का दावा है।