झरिया में जुलूस निकाल रहे VHP व अन्य संगठनों पर समुदाय विशेष का हमला

0

अयोध्‍या बाबरी मस्जिद विध्‍वंस की 25वीं बरसी के उपलक्ष्य में झरिया में जुलूस निकाल रहे विश्‍व हिंदू परिषद और अन्य सहयोगी संगठनों पर एक समुदाय विशेष द्वारा आज हमला कर दिया गया।

विदित हो की विश्‍व हिंदू परिषद और उसके सहयोगी संगठन 6 दिसंबर को शौर्य दिवस के रूप में मनाते हैं।

इसी कडी में धनबाद के झरिया बाजार से एक जुलूस निकाला गया, जुलूस कतरास मोड़ होते हुए सिंदरी रोड की ओर जा रहा था।

इस रास्‍ते में एक समुदाय विशेष का मुहल्‍ला आता है। इस मुहल्‍ले के पास जुलूस के पहुंचते ही कुछ बात को लेकर विवाद उत्‍पन्‍न हो गया। इसके बाद विवाद ने हिंसक झड़प का रूप ले लिया।

img-20171206-wa0015-1270346572.jpgजानकारी के मुताबिक कुछ कहासुनी होने के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जुलूस पर पत्थरबाजी शुरू कर दी। जवाब में जुलूस निकाल रहे लोगों ने भी बचाव के लिए पत्थरबाजी की।

दोनों ओर से करीब 1 घंटे तक जमकर पत्थरबाजी हुई। इस दौरान कई गाड़ियां क्षतिग्रस्‍त हो गईं, और करीब दर्जनों लोगों के घायल होने की खबर है। 

यही नहीं पुलिस की PCR वैन को भी तोड़ दिया गया। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को बल का प्रयोग भी करना पड़ा।
फिलहाल जिले के DC SP व SSP अलग-अलग इलाकों में शांति बहाल को लेकर अपनी नज़र बनाये हुए हैं।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *