जानिये कौन हैं कांग्रेस के नये OBC और SC विभाग के अध्यक्ष

0

आल इंडिया कांग्रेस कमेटी ने अपने ओबीसी और एससी विभाग में बदलाव किया है। पार्टी ने दुर्ग लोकसभा से सांसद ताम्रध्वज साहू को OBC विभाग का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया है।वहीं महाराष्ट्र सरकार में पूर्व मंत्री रहे नितिन राउत SC विभाग के अध्यक्ष बनाए गए हैं।

ताम्रध्वज साहू को AICC(All India Congress Committee) के OBC विभाग का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने के बाद लोग इसे छत्तीसगढ़ चुनाव से जोड़कर देख रहे हैं।

दरअसल छत्तीसगढ़ में चुनावी साल में राहुल गांधी का पिछड़ा वर्ग पर ये बड़ा दांव माना जा रहा है।

क्योंकि छत्तीसगढ़ में OBC निर्णायक भूमिका में हैं, यहाँ OBC वर्ग का वोट 52 फीसदी है। ऐसे में ताम्रध्वज साहू को दी गई जिम्मेदारी के जरिए राज्य में कांग्रेस यह बताकर सियासी फायदा ढूंढने की कोशिश करेगी कि कांग्रेस ओबीसी वर्ग की हितैषी है।

विदित हो कि मोदी सरकार द्वारा पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा दिए जाने की कोशिशों के बीच राज्यसभा में कांग्रेस के विरोध के बाद बिल खारिज होने के बाद से ही बीजेपी कांग्रेस को पिछड़ा वर्ग विरोधी बताकर सियासी माइलेज लेने की कोशिश करती रही है।

ऐसे में नितिन राउत को भी एससी विभाग की कमान दिए जाने के अपने अलग मायने हैं।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *