प्रधानमंत्री के उपवास से पहले कांग्रेस ने कुछ यूं कसा तंज

0

प्रधानमंत्री के इस उपवास से पहले कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा है कि अगर प्रधानमंत्री ही उपवास पर बैठ जाएंगे तो जनता और सरकार के प्रति उनके विश्वास का क्या होगा?


Warning: Attempt to read property "post_excerpt" on null in /home/wxagqanb/domains/jharkhandreporter.com/public_html/wp-content/themes/covernews/inc/hooks/blocks/block-post-header.php on line 43

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भाजपा अध्यक्ष अमित शाह अपने पार्टी सांसदों और नेताओं सहित 12 अप्रैल को एक दिन के उपवास पर रहेंगे। यह उपवास संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण को विपक्ष की ओर से बाधित किये जाने के विरोध में किया जा रहा है। देखा जाये तो देश में पहली बार ऐसा होगा कि कोई प्रधानमंत्री विरोध स्वरूप उपवास पर रहेगा।

File Photo By JharPost

लेकिन प्रधानमंत्री के इस उपवास से पहले कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा है कि अगर प्रधानमंत्री ही उपवास पर बैठ जाएंगे तो जनता और सरकार के प्रति उनके विश्वास का क्या होगा?

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने बयान ज़ारी कर कहा है कि जनता के गुस्से और हार को सामने देख प्रधानमंत्री, कल उपवास का स्वांग और फोटो खिचवाने की तैयारी कर रहे हैं।

कांग्रेस ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा के लोग संसद के कामकाज में खुद व्यवधान डालते हैं, खुद संसद नही चलने देते, संसद में बैंक घोटाले की आवाज नही उठने देते, खुद दलितो के कानून को खारीज करवा देते हैं, और आरोप विपक्ष विपक्ष पर लगाते हैं।

कांग्रेस प्रवक्ता ने सरकार को घेरते हुए कहा कि मोदी जी के शासन मे छात्र, दलित,आदिवासी और किसान आंदोलित हैं लेकिन प्रधानमंत्री धरने पर बैठने जा रहे हैं।

अगर वे जनता की समस्याओं को लेकर इतने ही बेबस हैं तो उनके पास पूर्ण बहुमत है , उनको अपना एजेंडा लागू करने से कौन रोक सकता है? कांग्रेस प्रवक्ता ने प्रधानमंत्री पर तंज कसते हुए कहा।

बहरहाल इसे कांग्रेस के 2 दिन पहले किये गये उपवास का जवाब बताया जा रहा है लेकिन भाजपा नेताओं ने Jharpost से बात करते हुए कहा कि हमारा यह कार्यक्रम कांग्रेस के उपवास कार्यक्रम से पहले ही घोषित हो चुका था। 

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *