Congress Ki Guarantee : कांग्रेस ने जारी किया गारंटी कार्ड, फॉर्म भरने से मिलेंगी ये Guarantees

1000355362

Congress Ki Guarantee: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बुधवार उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा से Congress Ki Guarantee : घर-घर गारंटी अभियान की शुरुआत की। कांग्रेस कार्यकर्ता देशभर में 8 करोड़ परिवारों को ये गारंटी कार्ड्स वितरित करेंगे, जो 14 अलग-अलग भाषाओं में प्रिंट किए गए हैं।

प्रत्येक गारंटी कार्ड में ऐतिहासिक भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे एवं राहुल ग़ांधी द्वारा घोषित कांग्रेस पार्टी की 5 न्याय, 25 गारंटीयों का विवरण है।

Congress Ki Guarantee : 6 अप्रैल को कांग्रेस जारी कर सकती है अपना घोषणापत्र

Loksabha Elections 2024 के लिए कांग्रेस प्रतिस्पर्धी दलों के घोषणापत्र का बिना कोई इंतजार एवं बिना कोई देरी किए किए अपना घोषणापत्र जारी करने जा रही है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस पार्टी अपना Congress Mentifesto 2024 आगामी 6 अप्रैल को जारी कर सकती है।

Jharkhand समेत देशभर के Important News सीधे अपने WhatsApp पर पाएं, Group से जुड़ें

Congress Ki Guarantee : गारंटी कार्ड में फॉर्म भरने का कालम, माता-पिता की जानकारी के साथ घर में मतदाताओं की संख्या विधानसभा, कांग्रेस कार्यकर्ताओं की जानकारी पूछने का कालम आदि शामिल है जिसे भकरकर मतदाता घोषणाओं की गारंटी पा सकेंगे।

Jharkhand समेत देशभर के Important News सीधे अपने WhatsApp पर पाएं, Group से जुड़ें

Congress Ki Guarantee : ज्ञात हो कि चुनाव के दौरान राजनीतिक पार्टियाँ घोषणापत्र के अलावे अपने चुनावी नारे भी लॉन्च करती हैं। वोटरों से जुड़ने और उन्हें अपील करने में ये नारे काफ़ी मददगार साबित हुए हैं ऐसे में मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए पार्टियां कुछ चुनावी नारे जनता के बीच लेकर आते हैं।

Loksabha Elections 2024 में कांग्रेस का चुनावी नारा ‘हाथ बदलेगा हालात’

Congress Ki Guarantee : कांग्रेस के नारों की बात करें तो वर्ष 2004 के आम चुनाव में कांग्रेस पार्टी का मुख्य नारा ‘कांग्रेस का हाथ गरीबों के साथ’ तो वहीं 2009 में पार्टी ‘कांग्रेस का हाथ आम आदमी के साथ जैसे नारे के साथ उतरी थी।

Jharkhand समेत देशभर के Important News सीधे अपने WhatsApp पर पाएं, Group से जुड़ें

About Author