Congress Manifesto 2024 : कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र को लेकर किया बड़ा बदलाव…अब इस रणनीति पर आगे बढ़ेगी कांग्रेस
लोकसभा चुनाव (Loksabha Elections 2024) के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी अपना घोषणापत्र 6 अप्रैल की जगह 5 अप्रैल यानि कल ही जारी करने जा रही है। अपने घोषणापत्र को लोगों तक पहुंचाने के लिए पार्टी ने कुछ नए रणनीति भी बनाई है। Congress Manifesto 2024 को लोगों तक पहुंचाने के लिए कांग्रेस इस बार “बैक टू बेसिक” का सहारा लेने जा रही है। यानी पार्टी अपने कार्यकर्ताओं के जरिए डोर टू डोर कैंपेन करेगी।
Jharkhand समेत देशभर के Important News सीधे अपने WhatsApp पर पाएं, Group से जुड़ें
Congress Manifesto 2024 के लिए कांग्रेस ने छपवाया 11 करोड़ ‘न्याय गारंटी कार्ड’
Congress Manifesto 2024 के प्रचार-प्रसार के लिए पार्टी चुनाव लड़ने वाली सभी संसदीय सीटों पर अपनी “स्पेशलिस्ट” टीम भेज चुकी है। ये स्पेशलिस्ट टीम उम्मीदवारों के साथ मिलकर कांग्रेस को न्याय गारंटी के साथ स्थानीय मुद्दों को घर घर पहुंचाएगी।कांग्रेस पार्टी ने इसके लिए 11 करोड़ ‘न्याय गारंटी कार्ड’ छपवाया है।
इन गारंटीयों को लोगों तक पहुंचाने के लिए केंद्र और राज्य के स्तर पर कॉल सेंटर भी खोल चुकी है। जिसके जरिए राउंड द क्लॉक लोगों तक कांग्रेस की गारंटी को पहुंचाया जाएगा।
विदित हो कि Loksabha Elections 2024 में कांग्रेस पार्टी करीब 325 के करीब सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने जा रही है। सीटों के विनीबिलिटी के हिसाब से 02 तरह के रणनीति बनाई गई है।
जीतने की संभावना जहां ज्यादा है उसके लिए एक्सपर्ट और स्पेशलिस्ट टीमों को अभी से ग्राउंड पर उतार दिया गया है। जो हाइब्रिड मोड में चुनाव प्रचार की अगले दो महीने मॉनिटरिंग करेंगे। पार्टी इस बार आधुनिक टेक्नोलॉजी से ज्यादा परंपरागत तरीकों से प्रचार पर विश्वास करेगी।
Jharkhand समेत देशभर के Important News सीधे अपने WhatsApp पर पाएं, Group से जुड़ें
Congress Manifesto 2024 से पहले गारंटी कार्ड जारी
विदित हो कि Congress Ki Guarantee में हर शिक्षित युवा को ₹100000 लाख, प्रत्येक गरीब परिवार की महिला को ₹01 लाख, स्वामीनाथन फार्मूले पर MSP पर कानून, किसानों की कर्जमाफी की गारंटी, मनरेगा में 400 रुपए प्रतिदिन की गारंटी, सामाजिक और आर्थिक असमानता दूर करने के लिए गिनती की गारंटी शामिल है।
India Alliance के साथ प्रदेश स्तर पर ज्वाइंट कैंपेन
कांग्रेस नेतृत्व आने वाले दिनों में इंडिया गठबंधन के नेताओं के साथ Congress Manifesto 2024 को लेकर प्रादेशिक स्तर पर ज्वाइंट कैंपेन भी करेगी।
Jharkhand समेत देशभर के Important News सीधे अपने WhatsApp पर पाएं, Group से जुड़ें
मतलब हर प्रदेश में कांग्रेस नेतृत्व उस प्रदेश के इंडिया गठबंधन के बड़े नेता के साथ मिलकर चुनाव प्रचार करेंगे। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे अगले 60 दिनों में 40 दिन से ज्यादा चुनाव प्रचार करेंगे। हर दिन खरगे की 02 से 03 रैली होगी।