खतरनाक वायरस ‘निपाह’ जो छीन लेता है ज़िन्दगी सिर्फ 24 घंटे में…
“निपाह से सुरक्षा ही इसका एक मात्र इलाज है”
Warning: Attempt to read property "post_excerpt" on null in /home/wxagqanb/domains/jharkhandreporter.com/public_html/wp-content/themes/covernews/inc/hooks/blocks/block-post-header.php on line 43
खतरनाक वायरस “निपाह” तेजी से पूरे देश में फैल रहा है। इसका कोई ईलाज नहीं है और मरीज 24 घंटे के अंदर “कोमा” में चला जाता है। यह बीमारी संक्रमित सुअरों और चमगादड़ों द्वारा फैल रही हैं। इसके लक्षण इस तरह हैं…
1.बुखार
2.सिरदर्द
3.दिमागी संदेह (भ्रम)
4. उल्टियां
5. मांसपेशियों में दर्द
6. निमोनिया के लक्षण
7. हल्की बेहोशी
8. दिमागी सूजन
निपाह से सुरक्षा ही इसका एक मात्र इलाज है इसलिए, अपने और अपनों को इनसे इस तरह सुरक्षित रखें।
1.चमगादड़ों के आवास के आस पास भी न जाएं।
2.ऐसे फल न खाएं, जिन्हें पक्षियों ने काटा हो। फलों को बहुत सावधानी से खरीदें और बाहर के खुले में मिलने वाले जूस का सेवन जरा भी न करें।
3.खजूर न खाएं।
4.सुअरों से दूर रहें।
इसके अलावा भी कुछ बातें ध्यान देने योग्य हैं…
कोई भी यात्रा अत्यावश्यक हो तो ही करें, संभव हो तो न ही करें।
चूंकि यह virus अत्यधिक संक्रामक है, इसीलिए बाहर का कुछ भी न खाएं, न पिएं।
चूंकि यह सुअरों से भी फैलता है, इसीलिए मांसाहार से भी बचें और ऐसी जगहों से भी, जहां मांसाहार का क्रय विक्रय होता है।
अगर कोई भी व्यक्ति संक्रमित होता है, तो तुरंत उसे इंटेंसिव केअर दें और उनके इस्तेमाल की किसी भी वस्तु को अलग रखें।
ध्यान रखें कि जैव श्रृंखला में प्रवेश करने वाला यह नवीनतम वायरस है। इसकी वैक्सीन और दवाइयां अभी प्रयोग के स्तर पर ही हैं। Intensive Care के अलावा इसका फिलहाल कोई भी इलाज नही है इसलिए सावधानी अपनाएं और ज़िन्दगी बचाएं ।
Create account Binance <a href="https://accounts.binance.com/en/register/person?ref=775587485"Create a free account Binance