JVM विधायकों के दलबदल मामले में सुनवाई आज…लेकिन क्या आ पाएगा फैसला?
वर्ष 2014 में झारखण्ड विकास मोर्चा के 8 में से 6 विधायकों के बीजेपी में टूट कर चले जाने के दल बदल मामले की सुनवाई शुक्रवार शाम झारखण्ड विधानसभा के कोर्ट में होनी है।
वर्ष 2014 में झारखण्ड विकास मोर्चा के 8 में से 6 विधायकों के बीजेपी में टूट कर चले जाने के दल बदल मामले की सुनवाई शुक्रवार शाम झारखण्ड विधानसभा के कोर्ट में होनी है।
झारखंड विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव के न्यायाधीकरण में JVM के बागी विधायकों के दल-बदल मामले की सुनवाई आज शाम 3.30 बजे होगी।
गौरतलब है कि दलबदल मामले में स्पीकर की इजलास में सुनवाई चल रही है और अभी गवाही होनी बाकी है। दल-बदल के आरोपी विधायकों की ओर से कुल 39 गवाह प्रस्तुत किये जाने हैं।
विदित हो कि वर्ष 2014 में बीजेपी ने जेवीएम के 8 में से 6 विधायकों को तोड़कर अपने पार्टी में मिला लिया था। तभी से बाबूलाल मरांडी बागी विधायकों की सदस्यता रद्द करने की लड़ाई स्पीकर कोर्ट में लड़ रहे हैं।
लेकिन इन विधायकों के बीजेपी में शामिल होने के 3 साल बाद भी इसपर कोई फैसला नहीं आने से सवाल उठ रहे हैं।
इसपर बाबूलाल कहते हैं “3 साल में 33 सुनवाई हुई लेकिन अभी तक कोई फैसला नहीं आया। स्पीकर दिनेश उरांव बीजेपी आलाकमान के इशारे पर चल रहे हैं। ऐसे में लोकतंत्र कैसे बचेगा? क्या फैसला तब आएगा रघुवर सरकार जब अपना कार्यकाल पूरा कर लेगी ?
“तारीख पर तारीख दी जा रही है और रघुवर सरकार का कार्यकाल भी 3 साल से अधिक हो चला है, जेवीएम के बागी 6 विधायकों में से 2 रघुवर सरकार में मंत्री की कुर्सी भी संभाल रहे हैं- Babulal Marandi”,President JVM(P).