अचानक सड़क दुर्घटना ने ली पत्रकार की जान

0

[facebook url=”https://www.facebook.com/JharPost/videos/363769994035770/” /]

धनबाद के वरिष्ठ पत्रकार ‘विभूति भूषण चौधरी’ की बुघवार रात घर जाने के क्रम में डोमनपुर मोड़ के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से घटना स्थल पर हीं मौत हो गयी।

55 वर्षीय विभूति, राजगंज थाना क्षेत्र के डोमनपुर बरवाडीह के निवासी थे।

विभूति लम्बे अरसे से झारखंड के पत्रकारिता जगत से जुड़े हुये थे, अपनी बेबाक लेखनी और अलहदे अंदाज़ के कारण वे लोगों के बीच काफी लोकप्रिय थे।
उन्होनें अपनीं पत्रकारिता की शुरुआत धनबाद के लोकप्रिय अख़बार ‘आवाज’ से की, उसके बाद बरवा अड्डा से प्रकाशित दैनिक अख़बार ‘चमकता आईना’में भी उन्होने काफी दिनों तक अपनी सेवायें दीं।
उनके आकस्मिक निधन से पुरे क्षेत्र में शोक की लहर है। वहीं घटना की सुचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मामले की तफ़तीश करनें में जुट गई है । 

[facebook url=”https://www.facebook.com/JharPost/videos/363763877369715/” /]

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *