Dhanbad News: ढुलू के विरोध में उतरेंगे Saryu Roy ! बोले…लोगों का दबाव है, मै चुनाव लड़ूं

images - 2024-03-30T113535.855

धनबाद लोकसभा सीट पर बीजेपी की ओर से ढुल्लू महतो को प्रत्याशी बनाए जाने से लोगों में भारी नाराज़ी है। सरयू राय ने धनबाद पहुंचकर कहा कि अगर जनता चाहे तो वे यहां से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव मैदान में उतरने को तैयार हैं।

Dhanbad News: सरयू ने कहा कि भाजपा ने धनबाद से सही प्रत्याशी नहीं दिया है। उनके अनुसार अगर जनता चाहे तो वह धनबाद लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं।

Dhanbad News: धनबाद लोकसभा से ताल ठोकने को तैयार हैं सरयू !

इधर धनबाद सीट पर ढुल्लू महतो को प्रत्याशी घोषित किए जाने के बाद, भाजपा के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और राष्ट्रीय महामंत्री को पत्र लिखकर प्रत्याशी बदलने की मांग की गई है। इसकी सूचना के बाद ढुल्लू महतो ने मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष को धमकी दी। उसके बाद सरयू राय धनबाद पहुंचीं और बाघमारा विधायक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया।

Jharkhand समेत देशभर के Important News सीधे अपने WhatsApp पर पाएं, Group से जुड़ें

Jharkhand Reporter

Jharkhand समेत देशभर के Important News सीधे अपने WhatsApp पर पाएं, Group से जुड़ें

About Author