Driving License नहीं है तो झारखंड सरकार दे एक रही मौका
राज्य में 10 लाख बाइक सवारों का ड्राइविंग लाइसेंस बनाया जायेगा. इसके लिए परिवहन विभाग की ओर से अभियान चलाया जायेगा. अप्रैल के दूसरे सप्ताह से जून तक यह अभियान चलेगा.
हर जिले के अनुमंडल व कुछ प्रखंड कार्यालयों में कैंप लगा कर सुदूर व ग्रामीण क्षेत्र के महिला व पुरुषों का ड्राइविंग लाइसेंस बनाने का काम किया जायेगा. जहां कैंप लगेगा, उस कार्यालय को एनआइसी के जरिये जोड़ा जायेगा. लाइसेंस बनने के बाद उसका डिस्ट्रीब्यूशन उसी जगह पर होगा, जहां पर कैंप लगा कर लाइसेंस बनाने का काम किया गया था।
क्या है उद्देश्य :
परिवहन विभाग का मानना है कि राज्य के सुदूर व ग्रामीण क्षेत्रों में लोग दोपहिया वाहन चलाते हैं, लेकिन अधिकांश लोगों के पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं होता. ऐसे लोगों को ड्राइविंग लाइसेंस निर्गत करने से उनके कौशल में वृद्धि होगी. एक प्राधिकृत प्रमाणपत्र रहने से उनके रोजगार के अवसरों में भी वृद्धि होगी।