धनबाद- नशे में धुत पुलिसवाले की नौटंकी Live, देखें Video
धनबाद पुलिस मुख्यालय से महज 200 गज की दुरी पर एक पुलिसकर्मी सड़क किनारे नशे की हालत में पड़ा मिला। घटना धनबाद के रणधीर वर्मा चौक की है।
झारखंड पुलिस का ये जवान नशे में इतना चूर था कि उसे ये भी मालूम नही कि वो सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों के नीचे सोया है।
https://www.facebook.com/JharPost/videos/376861009393335/
इस बीच जब वाहां से गुजर रहे मीडियाकर्मियों की उसपर नज़र पड़ी तो नशे में चूर वर्दीधारी धीरे-धीरे उठकर उसी हालात में चलने लगा।
https://www.facebook.com/JharPost/videos/376866099392826/
वह इस कदर नशे में था कि उसके वर्दी के बटन खुले थे… उसने बताया कि वो पुलिस लाइन में तैनात है।पूछे जाने पर उसने बताया कि वह नशे में नही है, बल्कि उसका बीपी यानी कि ‘ब्लड-प्रेशर’ हाई हो गया है। पर जवान की हरकत सबकुछ बयान कर रही थी। ये सब देख लोगों की भीड़ जुटने के बाद वह हाथ जोड़कर मिन्नते करने लगा…
लेकिन बड़ा सवाल ये कि ‘ड्यूटी-आवर’ में शराब पीने वाले इस कॉनस्टेबल को क्या अपने उच्च अधिकारियों का ज़रा भी डर नहीं? क्या राज्य के वर्दीधारी जवानों को अपनी ‘मर्यादा’ का तनिक भी ख्याल नहीं! क्या वर्दीधारी खुद ‘खाकी’ की इज्जत करना भूल रहे हैं?
इसके साथ ही पुलिस के उच्च अधिकारियों व सरकार को भी इसपर ध्यान देने की ज़रुरत है कि कि आखिर जवानों के सामने ऐसे हालात क्यूं खड़े हो रहे हैं ? धनबाद से सिथुन कुमार की रिपोर्ट।