ECI ने CM हेमंत सोरेन से पूछा क्यों न आप पर कार्रवाई हो ?
निर्वाचन आयोग ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन Cm Hemant Soren से स्पष्टीकरण की मांग करते हुए नोटिस भेजा है। आयोग ने कहा कि क्यों नहीं आपके उपर लोक प्रतिनिधित्व कानून 1951 की धारा 9 (ए) के तहत आप पर कार्रवाई की जाये?
विदित हो कि इस धारा के तहत विधानसभा सदस्यों की सदस्यता समाप्त करने का प्रावधान है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर 9 (ए ) के उल्लंघन को लेकर स्पष्टीकरण भी मांगा गया है।
बताते दें कि रांची के अनगड़ा में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन Cm Hemant Soren के नाम पर जिला प्रशासन ने करीब 88 डिसमिल जमीन पर पत्थर खनन के लिए लाइसेंस निर्गत किया है। बीजेपी की तरफ से पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने इस बात की शिकायत झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस से की थी जिसके बाद चुनाव आयोग ने संज्ञान लिया है। सीएम Hemant Soren को कभी भी शो-कॉज नोटिस दिया जा सकता है।