अब देश में कहीं से भी वोट करना होगा संभव, ये है प्रक्रिया

भारत निर्वाचन आयोग ने रोजगार, शिक्षा या अन्‍य कारणों से अपने गृह नगर से दूर रह रहे नागरिकों को रिमोट वोटिंग की सुविधा देने पर काम शुरू किया है। । इससे देश में कहीं से भी अपने गृह/मूल निर्वाचन क्षेत्र के लिए मतदान करना संभव होगा। इससे प्रवासी मतदाताओं को मतदान के लिए वापस अपने गृह राज्‍य जाने की झंझट से मुक्ति मिलेगी।

इसके लिए आयोग ने रिमोट इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन यानी RVM का प्रोटोटाइप विकसित किया है। RVM चुनाव कराने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली M-3 ईवीएम का ही अडवांस्ड वर्जन है। इसके ज़रिये एक रिमोट पोलिंग बूथ से 72 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान किया जा सकेगा।

Jharkhand की अन्य महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया हमारे Whatsapp Group से जुड़ें 

वोटर्स को इस अडवांस्ड ईवीएम में राज्य, ज़िला, तहसील और गांव का चुनाव करने के बाद पोलिंग बूथ सिलेक्ट करना होगा। फिर वह देश के किसी भी हिस्से से अपने गृह जनपद में वोटिंग कर सकते हैं।

भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा दिनांक 16 जनवरी 2023 को पूर्वाह्न 11 बजे से विज्ञान भवन, नई दिल्ली में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के लिये बहु-निर्वाचन क्षेत्र प्रोटोटाईप रिमोट इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन की कार्यप्रणाली का प्रदर्शन किया जायेगा। इस अवसर पर आयोग की तकनीकी विशेषज्ञ समिति के सदस्य भी उपस्थित रहेंगे।

भारत निर्वाचन आयोग ने प्रोटोटाइप आरवीएम के प्रदर्शन के लिए राजनीतिक दलों को आमंत्रित किया है। जिसमें उनसे प्रोटोटाइप आरवीएम की कानूनी, प्रक्रियात्मक, प्रशासनिक और प्रौद्योगिक चुनौतियों पर  राय जानी जायेगी।

About Author