12 बजे से चल रही CM Hemant से पूछताछ अभीतक जारी, ED पूछ रही कुछ ऐसे सवाल
अवैध खनन मामले में ED की CM Hemant Soren से रांची में पूछताछ जारी है। दोपहर के 12 बजे से ईडी ऑफिस में शुरु हुई पूछताछ अभीतक जारी है।
Jharkhand Reporter को मिली जानकारी के मुताबिक 100 के करीब सवालों की लिस्ट ED ने तैयार रखी थी। इसके लिए बकायदा दिल्ली से अफसरों की टीम रांची पहुंची। प्राप्त जानकारी के मुताबिक इन सवालों में 1000 करोड़ के अवैध खनन व मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े सवाल ईडी मुख्यमंत्री से कर रही है। साथ ही उनके विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के घर से मिले दस्तावेजों के संबंध में भी ED CM से सवाल कर रही है।
इधर पूछताछ से पहले सोरेन ने ED, केंद्र सरकार और राज्यपाल पर जमकर हमले किये। सोरेन ने अपने ऊपर लगे आरोपों को गलत बताया और कहा कि ऐसे समन भेजे जा रहे हैं जैसे मैं देश छोड़ने वाला हूं। मुख्यमंत्री सोरेन ने केंद्र पर सरकार को गिराने की साजिश रचने का आरोप लगाया। राज्यपाल को घेरते हुए उन्होंने कहा कि वो साजिश रचने वालों का साथ दे रहे हैं।