लंबी क्यों खिंच रही है ED की राहुल से पूछताछ? जानें 5 प्रमुख बातें
Warning: Attempt to read property "post_excerpt" on null in /home/wxagqanb/domains/jharkhandreporter.com/public_html/wp-content/themes/covernews/inc/hooks/blocks/block-post-header.php on line 43
ईडी राहुल से आज फिर कर रही पूछताछ, विरोध में कांग्रेस कर रही देशभर में प्रदर्शन
कांग्रेस नेता राहुल गांधी से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा पूछताछ का सिलसिला बढ़ता ही जा रहा है। प्रवर्तन निदेशालय ने नेशनल हेराल्ड समाचार पत्र से जुड़े कथित धनशोधन के एक मामले में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से पहले दौर के तीन दिनों में 27 घंटे लंबी पूछताछ पूछताछ कर चुकी है।
एक दौर में लगातार तीन दिन चले पूछताछ के बाद विराम लेते हुए दूसरी बार ईडी ने गुरुवार को एक दिन का अल्पविराम देते हुये शुक्रवार उन्हें फिर बुलाया था लेकिन राहुल ने अपनी मां सोनिया गांधी के ख़राब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए सोमवार को उपस्थित होने की मांग की थी जिसे निदेशालय ने मान लिया था। इस अन्तराल के बार आज यानि सोमवार को ईडी के अधिकारी राहुल गांधी से फिर पूछताछ की शुरुआत करेंगे।
लंबी क्यों खिंच रही है पूछताछ?
ईडी से जुड़े सूत्रों का कहना है कि राहुल गांधी से पिछले पूछताछ में कई अहम सवाल पूछे गए हैं। एजेंसी का कहना है कि कांग्रेस नेता उनके सवालों का बिल्कुल एक सा जवाब दे रहे हैं। सवाल-जवाब का सिलसिला भी बेहद धीमा है, ऐसे में ईडी के पास अभी कुछ सवाल बचे हैं। वहीं कांग्रेस नेता इसे राहुल को परेशान करने व उनके मनोबल तोड़ने वाला कदम बता रहे हैं।
इस क्रम में कांग्रेस पार्टी अपने नेता से इतनी लंबी पूछताछ से नाराज़ सोमवार को देशभर में धरना प्रदर्शन का ऐलान किया है दिल्ली में सभी सांसद, सीडब्ल्यूसी के सदस्य और वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। जिसको लेकर राजधानी में सुरक्षा के चाक-चौबंद रहेंगे, दिल्ली पुलिस के अधिकारी कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं पर ख़ास नज़र रख रहे हैं।
कांग्रेस लोकसभा अध्यक्ष को लिख चुकी है पत्र
बता दें कि लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने स्पीकर ओम बिरला को पत्र लिख इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है। अधीर ने पत्र में लिखा है कि रोजाना करीब 10 से 11 घंटे पूछताछ की जाती है। संसद सदस्य के साथ इस तरह का व्यवहार अमानवीय है। अधीर रंजन ने इसमें साजिश की आशंका जताते हुए लोकसभा अध्यक्ष से हस्तक्षेप करने की अपील भी की है। ऐसे में यह देखने वाली बात होगी कि प्रवर्तन निदेशालय की यह पूछताछ कहां जाकर ख़त्म होती है? क्योंकि ईडी ने सोनिया गांधी को भी इसी मामले में पूछताछ का नोटिस भेजा है लेकिन वे अपने ख़राब स्वास्थ्य कारणों से अभी अस्पताल में भर्ती हैं।