पूजा सिंघल हाज़िर हों! आखिर पूजा को मिल ही गया ED का नोटिस।
Warning: Attempt to read property "post_excerpt" on null in /home/wxagqanb/domains/jharkhandreporter.com/public_html/wp-content/themes/covernews/inc/hooks/blocks/block-post-header.php on line 43
Puja Singhal Latest News: ईडी ने अब मनी लाऊड्रिंग केस में पूजा सिंघल को सम्मन भेजा है। जिसमें उसे कल मंगलवार को ईडी कार्यालय में उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार पूजा सिंघल से कल ईडी अब फाइनल रूप से पूछताछ करेगी।
वहीं ED पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा (Puja Singhal Husband) और Puja Singhal CA Suman Kumar से लगातार दूसरे दिन भी पूछताछ में जुटी है। मिल रही जानकारी के अनुसार ईडी कई महत्वपूर्ण सुराग इनसे निकालने में सफल हो गयी है। इसलिए अब ईडी सीधे पूजा सिंघल से पूछताछ करना चाहती है।
ईडी की टीम खूंटी और चतरा जिले में हुए मनरेगा घोटाले पर पूजा सिंघल से पूछताछ करेगी वहीं पलामू के कठौतिया कोल माइंस के लिए एक निजी कंपनी को 80 एकड़ से अधिक जंगल-झाड़ की जमीन अवैध तरीके से दिए जाने पर पूछताछ हो सकती है। पूजा सिंघल से होने वाले पूछताछ के बाद कई और लोगों के नाम सामने आ सकते हैं।
बता दें कि वर्ष 2020 जब राज्य में हेमंत सोरेन की सरकार नई नई बनी तो पल्स हॉस्पिटल को नोटिस जारी हुआ था। इसके निर्माण में भारी अनियमितता की बातें सामने आयी थी। ईडी के अधिकारियों की मानें तो इसके निर्माण और पूरे हॉस्पिटल सेट-अप में 110 करोड़ रूपए खर्च आये हैं। जबकि लोन केवल 23 करोड़ रूपए ही लिया गया है, अब ईडी इस बात को जांच कर रही है कि बाकी रकम कहां से आयी? ईडी को इस बात का भी अंदेशा है कि यही अस्तपाल पूजा सिंघल के अवैध करोबार का बड़ा ठिकाना रहा है, जिसके जरिए पैसे के लेन-देना और उसे बाहर या दूसरे प्रोजेक्ट में इंवेस्ट किया जाता रहा है।