Election Commission ने शुरू की लोकसभा चुनाव की तैयारी, झारखंड में इस दिन होने वाली है बैठक

लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर Election Commission ने अपनी ओर से तैयारी शुरू कर दी है।Election Commission Jharkhand (मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी) झारखंड के नेतृत्व में आगामी 23 फरवरी को मुख्यालय स्तर पर सभी शहरी निकायों के प्रशासकों के साथ एक बैठक आहूत की गई है। बैठक में राज्य अंतर्गत सभी कोटि के शहरी निकायों के प्रशासकों को बुलाया गया है।

<script async src=”https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-5418440303965366
     crossorigin=”anonymous”></script>

Election Commission News: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी K.Ravi Kumar के निर्देश पर आहूत इस बैठक में शहरी क्षेत्रों में लोकसभा चुनाव को लेकर चल रही तैयारियों की समीक्षा के साथ-साथ शहरों में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर न केवल सभी शहरी निकायों के पदाधिकारियों से सुझाव लेकर रणनीति बनाई जाएगी।

साथ ही इस संबंध में Election Commission Of India (निर्वाचन आयोग) के संबंधित दिशा निर्देशों से भी सभी को अवगत कराया जाएगा।

Election Commission ने इस खातिर बुलाई है मीटिंग

उल्लेखनीय है कि हर 5 वर्षों में होने वाले आम चुनावों में शहरी क्षेत्रों में मतदान का प्रतिशत ग्रामीण क्षेत्रों की अपेक्षा कम रहता है। मतदान प्रतिशत के इस अंतराल को न्यूनतम करने की प्रभावी कवायद शुरू करने को लेकर ही उक्त बैठक बुलाई गई है।


देशभर के Important News सीधे अपने WhatsApp पर पाएं, Group से जुड़ें

ऐसे में इस होने वाली बैठक से लोकसभा चुनाव जल्द होने की आहट हो गई है।

About Author