अरुणाचल का था शूटर,उड़ीसा का खरीदार…मिलकर करते थे दांतों की तस्करी
झारखंड के प.सिंहभूम जिले में जंगली हाथियों को मारकर उसके दांतों की तस्करी करने वाले अंतरप्रातीय गिरोह के 8 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
चाईबासा पुलिस ने 8 तस्करों को गिरफ्तार कर 20 लाख नगद बरामद किये हैं साथ ही जिस बंदूक से हाथी को मारा जाता था वो बंदूक भी बरामद किया है।
DIG साकेत कुमार सिंह ने बताया की शूटर अरुणाचल प्रदेश का रहने वाला है, तथा खरीददार उड़ीसा का है।