सुबह चाय की चुस्की ले रहा था घूसखोर Birendra Ram, ED ने अब हिरासत में लिया
ग्रामीण विकास विभाग के इंजीनियर Birendra Ram के कई ठिकानों पर मंगलवार को ED ने छापेमारी कर वीरेंद्र राम और आलोक रंजन नाम के व्यक्ति को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया।
बता दें कि ईडी की टीम ने जब छापेमारी शुरू की तो वीरेंद्र राम सुबह करीब 9 बजे वसुंधरा एस्टेट में अपने एक डुप्लेक्स में था। जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह ईडी के अधिकारी वीरेंद्र राम के ठिकाने पर पहुंचे जहां वो आलोक रंजन नामक व्यक्ति के साथ चाय का आनंद ले रहा था।
दिलचस्प बात यह है कि वकील कहे जाने वाले आलोक रंजन वही व्यक्ति हैं, जिन्हें 2019 में झारखंड भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो( ACB Jharkhand) ने गिरफ्तार किया था।
मुख्य अभियंता की आय से अधिक संपत्ति का पता लगाया
सूत्रों ने कहा कि ईडी ने Virendra Ram के 8 SUV, नई दिल्ली में डिफेंस कॉलोनी में 4 घरों सहित 6 घरों की खोज की है जो 20 करोड़ रुपये से अधिक की हैं। इसके अलावा निवेश से संबंधित दस्तावेज, गहने के अलावा कई आपत्तिजनक दस्तावेज छापे के दौरान बरामद किये गये हैं।
जानकारी के मुताबिक Ranchi, Jamshedpur, Patna, Delhi, Siwan, Haryana समेत अन्य ठिकानों पर अभी भी छापेमारी जारी है…