Social Media में Viral झारखंड में 6 दिसंबर से 1 जनवरी तक Lockdown की ये है सच्चाई
Warning: Attempt to read property "post_excerpt" on null in /home/wxagqanb/domains/jharkhandreporter.com/public_html/wp-content/themes/covernews/inc/hooks/blocks/block-post-header.php on line 43
कोरोना वायरस के नये वैरिएंट ओमिक्रान New Variant Of Corona Virus Omicron को लेकर दुनियाभर में हड़कम्प है। इसे लेकर केंद्र से लेकर राज्य सरकारों ने अपनी ओर से सतर्कता, सावधानी बरतने के साथ साथ जरूरी कदम उठाना प्रारंभ कर दिया है। इधर झारखंड में शरारती तत्व ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन CM Hemant Soren के हवाले से शनिवार को सोशल मीडिया पर यह खबर चला दी कि नये वैरिएंट को देखते 6 दिसंबर 2021 से 1 जनवरी 2022 तक लाकडाउन रहेगा।
इस फेक ट्वीट को CM के आधिकारिक ट्विटर एकाउंट से बताते हुये कहा गया कि लाकडाउन की अवधि में सारे स्कूल कालेजों, आंगनबाड़ी, धार्मिक स्थल, पार्क सब बंद रहेंगे। सारी परीक्षायें कैंसिल होगी। अगर कहीं जरूरी काम से जा रहे हों तो ई-पास लगेगा। सुरक्षित रहें, घर में रहें।
सोशल मीडिया में Lockdown की यह सूचना वायरल होते ही कई लोगों ने इसे सच मान लिया। लेकिन मुख्यमंत्री सचिवालय को जैसे ही खबर मिली, उसने सूचना जारी कर इस खबर को फर्जी बताया।
This screenshot of Hon’ble CM @HemantSorenJMM’s twitter account in circulation is a fake post. It is REITERATED that no such decision on COVID-19 Lockdown has been taken by the State Government. @JharkhandPolice is instructed to file FIR, identify the miscreants & take action. pic.twitter.com/jnrcImWDIB
— Office of Chief Minister, Jharkhand (@JharkhandCMO) December 4, 2021
FIR के निर्देश, पुलिस करेगी जांच
CMO ट्विटर हैंडल से इसपर संज्ञान लेते हुये कहा गया कि Lockdown संबंधी किसी तरह का फैसला राज्य सरकार के स्तर से नहीं लिया गया है। सोशल मीडिया में जारी खबर फर्जी है। CMO Office ने झारखंड पुलिस को इस मामले में समुचित पड़ताल करने और प्राथमिकी दर्ज करने को कहा।