सावधान! राँची मे हो रहे अधिकांश फैशन शो फर्जी !
आपको ये जानकर शायद हैरानी हो और आप सकते में पड़ जाएं! लेकिन ये सच है। जी हाँ राँची मे आयोजित रहे अधिकतर फैशन शो फर्जी पाये गए हैं!
यही नहीं ये Show गैरकानूनी तरीके से organize भी कराये जाते है और अधिकतर मामलों में स्थानीय प्रशासन से इस संबंध में कोई Clearance नहीं ली जाती।
आपको बता दे की इनका उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ लड़कियो को जाल में फ़साना होता है। जी हाँ! अधिकांश फैशन शो इसी से उद्देश्य कराये जाते हैं ताकि नव-युुवतियों को रुपहले परदे के हसीन सपनें दिखा कर उन्हें जाल में फ़साया जा सके!
जानकारी के मुताबिक आयोजको के तार देह व्यपार और जिस्मफरोशी कराने वाले गिरोह से भी मिले होते हैं।
लेकिन सोचने वाली बात ये है कि इनके आयोजक आसानी से राँची के प्रतिस्थित कालेजों के शिक्षको की मदद से लड़कियों को फ़ैशन शो तक लाने में कामयाब होते हैं और शायद कॉलेज प्रशासन को इसकी कानो-कान भनक तक नहीं लगती !
बहरहाल अब देखना ये है की रांची पुलिस इन मामले को उजागर करने और इनके मंसूबो को नेस्तेनाबूत करने में किस हद तक कामयाब हो पाती है?
Hariom Rai For Jharpost.Com.