RPF में 20000 कॉन्स्टेबल की भर्ती की ख़बर निकली ‘Fake’
RPF Vacancy 2023: रेल मंत्रालय ने शुक्रवार रेलवे सुरक्षा बल में कॉन्स्टेबल के 20000 पदों पर भर्ती को लेकर कुछ मीडिया वेबसाइटों व Social Media में चल रहे ख़बरों का खंडन किया। रेल मंत्रालय व रेलवे सुरक्षा बल ने एक बयान जारी कर इसे ‘झूठा संदेश’ करार देते हुए कहा कि ऐसी कोई अधिसूचना जारी नहीं की गई है।
मीडिया को सूचना देने वाली भारत सरकार की आधिकारिक एजेंसी ‘पत्र सूचना कार्यालय’ पर जारी रेल मंत्रालय के बयान के अनुसार, रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) में कॉन्स्टेबलों के 20000 पदों की भर्ती के संबंध में मीडिया व सोशल मीडिया में एक मैसेज सर्कुलेट किया गया था।
दरअसल कुछ मीडिया संस्थानों द्वारा आरपीएफ में 20000 कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती की खबर छाप दी गई थी। खबर में दावा किया जा रहा था कि रेलवे जल्द ही 20000 वैकेंसी लिए नोटिफिकेशन जारी करने वाली है।
देशभर के Important News सीधे अपने WhatsApp पर पाएं, Group से जुड़ें
फेक न्यूज़ में दावा किया जा रहा था कि इसके लिये 10वीं, 12वीं पास उम्मीदवार आरपीएफ कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए आवेदन कर सकेंगे जिसके बाद रेल मंत्रालय ने इन खबरों का खंडन करते हुये एक बयान में कहा ऐसी कोई अधिसूचना जारी नहीं की गई है।