लखीमपुर में मंत्री के पुत्र आशीष समेत 14 लोगों पर इस आदमी ने दर्ज कराई FIR

0

Warning: Attempt to read property "post_excerpt" on null in /home/wxagqanb/domains/jharkhandreporter.com/public_html/wp-content/themes/covernews/inc/hooks/blocks/block-post-header.php on line 43

उत्‍तर प्रदेश के लखीमपुर में हिंसक झड़प के दौरान किसानों की मौत को लेकर केंद्रीय गृह राज्‍य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा समेत 14 लोगों के खिलाफ हत्‍या, आपराधिक साजिश और बलवा सहित कई धाराओं में FIR दर्ज कर ली गई है। लखीमपुर के तिकुनिया थाने में इन लोगों के खिलाफ हत्या, आपराधिक साजिश, दुर्घटना और बलवा की धाराओं में FIR दर्ज की गई है। FIR बहराइच नानपारा के जगजीत सिंह की तहरीर पर दर्ज की गई है।

इन धाराओं में दर्ज हुई FIR

मंत्री के पुत्र आशीष मिश्र समेत 14 लोगों के खिलाफ धारा 302, 120B, और 147 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। 

इस बीच केंद्रीय गृह राज्‍यमंत्री अजय मिश्रा ने सफाई दी है कि किसानों के बीच छुपे हुए कुछ उपद्रवी तत्वों ने उनकी (भाजपा कार्यकर्ताओं की) गाड़ियों पर पथराव किया, लाठी-डंडे से वार करने शुरू किए। फिर उन्हें खींचकर लाठी-डंडों और तलवारों से मारापीटा, इसके वीडियो भी हमारे पास हैं। उन्होंने गाड़ियों को सड़क से नीचे खाई में धक्का दिया। उन्होंने गाड़ियों में आग लगाई, तोड़फोड़ की। मेरा बेटा कार्यक्रम खत्म होने तक वहीं(कार्यक्रम स्थल) था, उन्होंने जिस तरह से घटनाएं की हैं अगर मेरा बेटा वहां(घटनास्थल पर) होता तो वो उसकी भी पीटकर हत्या कर देते।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *