मनीष कश्यप समेत 4 पर FIR दर्ज, ये है आज की Top 10 खबरें

मनीष कश्यप समेत 4 पर FIR दर्ज, अफवाह फैलाने का है आरोप

तमिलनाडु में हिंदीभाषी मज़दूरों पर हमले के कथित वीडियो सोशल मीडिया पर डालने के मामले में YouTuber Manish Kashyap समेत 4 लोगों पर FIR दर्ज किया गया है।

पुलिस ने कहा है कि जनता के मन में भय पैदा करने के लिए जानबुझ कर सुनियोजित तरीके से यह अफवाह फैलाई गई है। रविवार को ही विभिन्य धाराओं में चारों के खिलाफ नामाजद प्राथमिकी दर्ज की है। इसके साथ ही एक युवक अमन कुमार को जमुई से गिरफ्तार भी किया गया है। बता दें कि पुलिस बाकी तीनों आरोपियों की खोजबीन में जुटी है, जिसमें मनीष कश्यप भी फरार बताया जा रहा है।

लैंड फॉर जॉब मामला : लंच ब्रेक के बाद एक बार फिर CBI ने लालू यादव शुरू की पूछताछ

Land for Job मामले में सीबीआई की टीम ने लालू यादव से मंगलवार सवाल-जवाब का सिलसिला शुरू किया। बता दें कि लालू यादव से सुबह करीब 3 तीन घंटे तक पूछताछ हुई। जिसके बाद CBI टीम मीसा आवास से निकल गई। लेकिन करीब 2 घंटे बाद CBI एक बार फिर मीसा भारती के आवास पहुंची और लालू यादव से पूछताछ की।

बता दें कि सोमवार CBI ने करीब ने 4 घंटे तक राबड़ी देवी से पूछताछ की थी। इस दौरान सीबीआई से उनसे 48 सवाल किए थे। वहीं सीबीआई ने Rabri Devi के दामाद शैलेश से भी पूछताछ की थी।

पलटा आलू निकला शराब, गांव वाले शराबियों की हुई बल्ले-बल्ले

मंगलवार गोड्डा जिले के बसंतराय थाना क्षेत्र के कोरियाना चेकपोस्ट के पास एक आलू लदा पिक अप वैन पलट गया और उसकी पोल खोल गई। वैन में आलू के अंदर शराब छिपाकर उसे बिहार खपाने के लिए ले जाया जा रहा था। वैन पलटने से अंग्रेजी शराब की सैकड़ों बोतलें सड़क पर बिखर गईं। इसके बाद ग्रामीणों के बीच लूट मच गई। आलू की बोरियां सहित ग्रामीणों ने अंग्रेजी शराब की बोतलों को को भी लूट लिया।

राज्य के 10 स्टेट विश्वविद्यालय और 65 सरकारी कॉलेज ई- समर्थ पोर्टल से जुडेंगें

झारखंड के उच्च शिक्षण संस्थानों को जल्द ही ई- समर्थ पोर्टल से जोड़ा जाएगा। इसमें राज्य के 10 स्टेट विश्वविद्यालय और इसके अंतर्गत के 65 सरकारी कॉलेज शामिल हैं। उच्च शिक्षा निदेशक ने कहा कि ई- समर्थ पोर्टल से कार्य संस्कृति में सुधार होने के साथ ही एक क्लिक में विद्यार्थियों की संख्या, रिसर्च की स्थिति, शिक्षकों और कर्मचारियों का डाटाबेस आसानी से मिल जाएगा। इस पोर्टल से जुड़ जाने के बाद सभी कार्य ई गवर्नेंस से संचालित होंगे।

होली व शब-ए-बरात के मद्देनजर रांची में डीसी-SSP ने निकाला फ्लैग मार्च

राजधानी में होली और शब-ए-बरात को देखते हुए जिला प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है। असामाजिक तत्वों से निपटने की पूरी तैयारी कर ली गई है। त्योहारों को लेकर मंगलवार डीसी और SSP के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया। इस फ्लैग मार्च में रैपिड एक्शन फोर्स के पदाधिकारी व जवान, कई डीएसपी और थानेदार सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।

4 साल बाद 111 आदिवासियों ने ईसाई धर्म छोड़ सरना में की वापसी

साहिबगंज जिले के बरहेट प्रखंड क्षेत्र के आदिवासी समुदाय के 111 लोगों ने सरना धर्म में वापसी की है। इन लोगों ने चार साल बाद ईसाई धर्म छोड़ अपने धर्म में वापसी की। सरना धर्म के लोगों ने इन सभी का आदिवासी विधि-विधान से शुद्धिकरण किया। उनको नंगे पैर आग पर चलाया। सभी के ऊपर गंगाजल छिड़का। पैर धुलवाया। इसके बाद सरना धर्म में वापस लाया गया।

घर वापसी करने वाले सभी महिलाओं को साड़ी और पुरुषों को धोती-गमछा दिया गया। लौटने वाले लोगों का कहना है कि अपना धर्म छोड़ने के बाद उनको काफी घुटन महसूस हो रही थी। इसलिए फिर पूरे नियम व विधि-विधान से ये लोग अपने सरना धर्म में लौट गये। इनमें 45 पुरुष एवं 66 महिला शामिल हैं।

Shaurya: File Photo

शौर्य हत्याकांड में हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बरियातू रोड जाम

बरियातू के रहने वाले 9 वर्षीय शौर्य के अपहरण के बाद उसकी हत्या के बाद मंगलवार नयासराय नगड़ी तलाब से बच्चे का शव बरामद हुआ। शव बरामद होने के बाद परिजनों ने रिम्स परिसर में हंगामा खड़ा कर दिया। वहीं बस्ती के लोगों ने बरियातू रोड जाम कर दिया। परिजनों ने अपहरणकर्ताओं की गिरफ्तारी की मांग को लेकर रोड जाम किया।

बता दें कि शुक्रवार की रात शौर्य का अपहरण उसके घर के बाहर से किया गया था। मालूम हो कि बरियातु स्थित अपने घर के बाहर जब शौर्य खेल रहा था उस वक्त ही उसे टॉफी का लालच देकर किडनैपर उठा ले गये थे। शौर्य की उम्र 9 साल है। अपहरण के बाद एसएसपी किशोर कौशल ने बरियातू थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया था।

About Author