Garhwa News Latest: गढवा में पिकअप खाई में गिरने से 18 मजदूर घायल…
Garhwa News Latest: Garhwa के बिशुनपुरा थाना क्षेत्र में मजदूरों से भरी एक पिकअप खाई में गिर गई है। इस हादसे में 18 मजदूरों के घायल होने की सुचना है। तत्कालिक उपचार के लिए सभी घायलों को बंशीधर नगर अनुमंडलीय अस्पताल में ले जाया गया है। 3 मजदूरों की स्थिति गंभीर है, जिसके कारण उन्हें गढ़वा भेज दिया गया है। गढ़वा भेजे गए मरीजों में सुगिया देवी, ओमप्रकाश वियार और दुबे वियार शामिल हैं। 15 अन्य घायलों का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में जारी है।
Garhwa News Latest: बता दें कि ये सभी मजदूर पिपरी कला में चल रहे ‘हर घर नल जल योजना’ Har Ghar Nal Jal Scheme के काम में लगे थे। इसी दौरान, सारो गांव के बजरंगबली मंदिर के सामने मूड़ा आहरा में एक पिकअप वाहन संख्या CG13L 3008 अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई।
ये भी पढें- Election Commission ने शुरू की लोकसभा चुनाव की तैयारी, झारखंड में इस दिन होने वाली है बैठक
Garhwa News Latest: धटनाक्रम में ये बात आई सामने
Garhwa News Latest:घटना की सूचना पर बिशुनपुरा थाना प्रभारी राहुल सिंह अपने दल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की।
पिकअप गाड़ी को जेसीबी की मदद से बाहर निकाला गया है वहीं, सुचना के मुताबिक पुलिस वाहन को थाने ले गई है।
देशभर के Important News सीधे अपने WhatsApp पर पाएं, Group से जुड़ें