सरकारी अधिकारी आपके सेवक हैं,जनता खुद को कमजोर न समझे- मुख्य सचिव

0

अनगड़ा प्रखंड के सिरका में जिला जल एवं स्वच्छता समिति की ओर से आयोजित स्वच्छता सम्मेलन में बोलते हुये मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने कहा है कि देश की आत्मा गांवों में बसती है तथा गांव का विकास होगा तभी देश और राज्य आगे बढेगा।

ज़रुर पढ़ें- क्रीमी लेयर की आय सीमा बढ़ी, पिछड़े वर्ग के बड़े हिस्से को मिलेगा फायदा

स्वच्छता अभियान में आम जनों की भागीदारी की सराहना करते हुये उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यममंत्री के नेतृत्व में पूरे राज्य और देश में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें स्वरुप में काफी विस्तार हुआ है।उन्होने खुले में शौचमुक्त अभियान के लिए लोगों को आगे आने की अपील की…

 

श्रीमती वर्मा ने बताया कि पूरे राज्य में 400 ऐसे गांव बचे हैं जहां विद्युतीकरण का कार्य किया जाना बाकी है जो आगामी दिसंबर माह तक पूर्ण कर लिया जायेगा।  स्वच्छता सस्म्मेलन में सखी मंडलों को किया सम्मानित

ये भी पढ़ें- जो बूथ जीतेगा…वही चुनाव जीतेगा- रघुवर दास


कार्यक्रम में आगे बोलते हुये मुख्य सचिव ने कहा कि सरकारी पदाधिकारी आपके सेवक हैं इसलिए अधिकारियों को काम के लिये बाध्य करें। सरकार की व्यवस्था, योजनाएं, सभी जनता के लिये है, इसलिये जनता खुद को कभी कमजोर न समझे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *