Hemant Soren ED News : हेंमत की जमानच याचिका खारिज, कोर्ट में सुनवाई के दौरान क्या हुआ जानें Details
Hemant Soren ED News : हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर PMLA की विशेष कोर्ट में आज सुनवाई हुई, लेकिन उन्हें तत्काल राहत नहीं मिली। ईडी ने अपना पक्ष रखने और जवाब देने के लिए समय की मांग की, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया। अब इस मामले की अगली सुनवाई 23 अप्रैल को होगी।
सनद रहे कि रांची के बड़गाईं अंचल में 8.66 एकड़ जमीन पर अवैध कब्जे और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में ईडी ने हेमंत सोरेन को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। ईडी ने मामले में हेमंत सोरेन के अलावा अन्य व्यक्तियों के खिलाफ चार्जशीट भी फाइल की थी।
हेमंत सोरेन, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री, रांची के बिरसा मुंडा स्थित होटवार जेल में बंद हैं जनवरी के प्रवर्तन निदेशालय के द्वारा कथित जमीन घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया था। वह अपनी जमानत के लिए PMLA कोर्ट में अर्जी लगाए थे, जिस पर आज सुनवाई हुई।
Hemant Soren ED News : ED ने 5500 पन्नों की चार्जशीट की है दाखिल
बता दें कि ईडी ने 5500 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की थी, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर जमीन के कब्जे का आरोप लगाया था। ईडी ने पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, निलंबित सीआई भानु प्रताप प्रसाद, आर्किटेक्ट बिनोद सिंह, जमीन के मूल रैयत राजकिशोर पाहन और हिलेरियस कच्छप को चार्जशीट में आरोपी बताया है।
Hemant Soren ED News : रांची सहित 09 ठिकानों पर सुबह से ED की छापामारी जारी
Hemant Soren ED News : जानकारी के अनुसार, ईडी ने जांच तेज कर दी है और रांची में करीब 9 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी जारी है। इसमें झामुमो नेता अंतु तिर्की के ठिकानों पर भी सुबह से ही छापेमारी चल रही है। ईडी की रेड मोरहाबादी, तुपुदाना, और बरियातू में भी चल रही है। इसके साथ ही, कई डिजिटल गैजेट्स भी मिले हैं, जिनकी जांच हो रही है।
Important News सीधे WhatsApp पर पाएं, Group से जुड़ें
Hemant Soren ED News : इस केस में हेमंत सोरेन के करीबी शुमार सद्दाम को ईडी ने गिरफ्तार किया है। उसके बाद से ईडी अधिकारियों ने पूछताछ शुरू की है। इस पूछताछ के बाद, ईडी ने सभी ठिकानों पर छापेमारी की है और अधिकारियों ने दस्तावेजों की जांच शुरू की है।
Important News सीधे WhatsApp पर पाएं, Group से जुड़ें
Hemant Soren ED News : जमीन घोटाले में सद्दाम हुसैन की रिमांड अवधि आज हो रही समाप्त
बता दें कि सद्दाम हुसैन जो रांची के बरियातू स्थित 8.86 एकड़ जमीन के हड़पने के मामले में ED की रिमांड पर चल रहा है की जमानत अवधि आज समाप्त हो जाएगी, ऐसे में ED अभी उससे पूछताछ कर रही है। इसके बाद, उसे ED की विशेष अदालत में प्रस्तुत किया जाएगा।
Important News सीधे WhatsApp पर पाएं, Group से जुड़ें
ईडी कोर्ट से सद्दाम की रिमांड अवधि बढ़ाने की अपील कर सकती है। पिछले 7 दिनों से चल रही पूछताछ में ईडी ने सद्दाम से 14 फर्जी डीड के संबंध अहम जानकारी जुटाई है। ये डीड बंगाल में बने हैं और ED जानना चाहती है कि उन्हें बनाने में किसका सहयोग मिला।
फर्जी डीड के मामले में कोलकाता के हेयर स्ट्रीट थाने में प्राथमिकी दर्ज है। इस प्राथमिकी को 26 जून 2023 को दर्ज किया गया था। ये डीड नंबर कुछ इस प्रकार हैं जिनके बारे में सद्दाम से ईडी ने जानकारी प्राप्त की है।
Hemant Soren ED News : ये डीड नंबर कुछ इस प्रकार हैं:
1. 1155/1940
2. 1716/1945
3. 408/1938
4. 1731/1943
5. 342/1978
6. 127/1979
7. 619/1966
8. 3985/1940
9. 184/1948
10. 31/1952
11. 2741/1942
12. 3219/1935
13. 11022/1980
14. 2376/1940
Important News सीधे WhatsApp पर पाएं, Group से जुड़ें
Hemant Soren ED News : बता दें कि हेमंत सोरेन को ED ने 31 जनवरी को गिरफ्तार किया गया था, और उन्हें 13 दिनों तक पूछताछ के बाद रांची स्थित होटवार जेल भेज दिया गया है जहां वे पिछले लगभग 70 दिनों से बंद हैं।
Important News सीधे WhatsApp पर पाएं, Group से जुड़ें