Honey Trap: अब भाजपा के CP Singh के पास आया अश्लील कॉल
सूबे के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता (Banna Gupta) के वायरल वीडियो के बाद अब रांची के बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री सीपी सिंह (CP Singh) को हनी ट्रैप (Honey Trap) में फंसाने की कोशिश का मामला सामने आया है।
मंगलवार सीपी सिंह ने यह जानकारी दी, उन्होंने कहा कि 24 अप्रैल यानी सोमवार की रात एक अज्ञात महिला ने फोन नंबर 74XXXXX43 से व्हाट्सएप कॉल (whatsapp call) कर अश्लील बात करने की कोशिश की।
उन्होंने बताया कि वे उस रात रामगढ़ में एक कार्यक्रम से लौटने के बाद राँची के कांके में किसी बर्थडे से लौट फिर खाना खाने के बाद टीवी देखकर सो गये। इस दौरान रात करीब 1 बजे के आसपास उनके पास एक कॉल आई, जब उन्होंने कॉल रिसीव किया, तो सामने से अश्लील बातें सुनाई देने लगी। सामने से महिला बिना कपड़ों में आपत्तिजनक बातें कर रही थी।
उन्होंने बताया कि जब उन्होंने फोन कट करने की कोशिश की तो नहीं हुआ अंत में उन्होंने फ़ोन ऑफ कर दिया इसकी शिकायत उन्होंने एसएसपी और थाने में भी की है।