पूजा सिंघल के Whatsapp चैट से नया मोड़, ये हैं झारखंड की अबतक की बड़ी खबरें

पूजा सिंघल ने मोटी रकम नेताओं तक पहुंचाई, Whatsapp चैट से नया मोड़

भ्रष्‍टाचार के संगीन मामलों में गिरफ्तार की गई IAS Puja Singhal की राज्‍य की एक बड़ी महिला से वाट्सएप चैट ने काला धन अवैध कमाई और पैसे के खुले खेल को नया मोड़ दे दिया है। अगले एक-दो दिन में बड़े खुलासे होंगे।

गरीबों की हकमारी से शुरू हुआ मनरेगा घोटाला अब सफेदपोशों तक पहुंच रहा है। अधिकारियों से शुरू हुई कहानी कहीं न कहीं सामाजिक कार्यकर्ताओं व नेताओं के इर्द-गिर्द पहुंच रही है। पूछताछ में यह बात सामने आयी है कि बड़े नेताओं व इलाके के प्रभावी लोगों के संरक्षण में कई जिलों से भारी मात्रा में वसूली होती थी। 

Advt.

ईडी ने जिन तीन जिलों के खनन पदाधिकारियों को सम्मन किया है, उनके द्वारा भारी रकम तत्कालीन खान सचिव पूजा सिंघल को दिए जाने की पुष्टिपूछताछ में हुई है। ईडी इस पड़ताल में जुटी है कि पद पर रहते हुए पूजा सिंघल ने कहां कहां अवैध तरीके से संपत्ति अर्जित की। साथ ही वो कौन लोग थे, जिनके संरक्षण में अवैध तरीके से कमायी की। इसके अलावा अवैध तरीके से अर्जित संपत्ति से कितने लोग लाभान्वित हुए। सूत्रों की मानें तो पूजा सिंघल ने भ्रष्टाचार की राशि से बड़े नेताओं, उनके करीबी व परिजनों तक को लाभान्वित किया।

सूचना है कि पूजा सिंघल की राज्य की एक बड़ी महिला से वाट्सएप चैट ने ईडी की अनुसंधान टीम को खान एवं उद्योग विभाग में घुसने का रास्ता दिखा दिया है। जिस बड़ी महिला से पूजा सिंघल ने वाट्सएप चैट की है, उस महिला की भी खनन के क्षेत्र में जबरदस्त नियंत्रण है और वहां एक-एक पत्ता भी उसी महिला के इशारे पर डोलता है। अब खनन विभाग में हर माह हो रहे करोड़ों रुपये के वारे-न्यारे ईडी के निशाने पर हैं, जिसकी जड़ें खुदनी शुरू हो गई है। शुरूआत खनन पदाधिकारियों से हुई है, जिन्हें ईडी ने पूछताछ के लिए रांची बुलाया है।

रघुवर-हेमंत में आर या पार, टाफी-टीशर्ट घोटाले की जांच तेज; जमशेदपुर में ACB की दबिश

Hemant Soren News: झारखंड में सियासी उठापटक के बीच मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन और पूर्व मुख्‍यमंत्री रघुवर दास के बीच शह-मात का खेल चल रहा है। रघुवर पर लगे टाफी टी-शर्ट घोटाले के आरोपों के सिलसिले में एसीबी जो कि राज्य सरकार के अधीन आने वाली भ्रस्टाचार निरोधक एजेंसी ने जांच की गति तेज कर दी है। बता दें कि बहुचर्चित टाफी, टी-शर्ट, गीत-संगीत व साज-सज्जा घोटाले की जांच कर रही झारखंड पुलिस की भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने गुरुवार को जमशेदपुर में टाफी, टी-शर्ट सप्लाई करने वालों से पूछताछ भी शुरू की।

पंचायत चुनाव में 68% मतदान, गांवों में धक्‍कामुक्की, लेकिन जोश में दिखे मतदाता

Jharkhand Panchayat Chunav 2022 के प्रथम चरण में गांव की सरकार बनाने को वोटिंग हुई मतदान केंद्रों पर 68% मतदान हुआ। पीठासीन पदाधिकारियों की अंतिम रिपोर्ट आने के बाद यह आंकड़ा बढ़ सकता है। इन सीटों पर पड़े मतों की 17 मई को गणना होगी। 

इसे महज संयोग ही कहा जा सकता है कि जिंदगी की सांस टूटने के पहले एक जिम्मेवार नागरिक का फर्ज निभाते हुए वृद्ध वरण साहू ने दम तोड़ दिया। यह मामला हजारीबाग जिले के चौपारण प्रखंड के बेलाही पंचायत का है। जहाँ लगभग 100 वर्षीय वृद्ध वरण साहु ने अपने निधन से महज आधा घंटे पहले पंचायत चुनाव में वोट दिया और आधे घंटे के भीतर ही इस इस दुनिया को अलविदा कर गए। स्वजन बताते हैं कि ऐसा लगता है मानो वोट देना ही उनकी अंतिम इच्छा रही हो।

शूटर अमन सिंह से मिलीभगत के आरोप में धनबाद का जेलर सस्‍पेंड, जेल अधीक्षक का ट्रांसफर

Jharkhand Dhanbad News जेल में धनबाद के शूटर अमन सिंह को मदद पहुंचाने के आरोप में सरकार ने धनबाद जेल के जेलर अश्विनी तिवारी को सस्‍पेंड कर दिया है। वही जेल अधीक्षक अजय कुमार पर विभागीय कार्रवाई और तबादला की अनुशंसा की गई है। यह कारवाई प्रसिद्ध सर्जन डा. समीर से रंगदारी मांगने के मामले में हुई है।

आदिवासियों का मतांतरण बंद करो, हिंदू जागरण मंच ने मिशनरी को चेताया

हिंदू जागरण मंच Hindu Jagran Manch Jharkhand के क्षेत्र संगठन मंत्री डॉ सुमन कुमार ने कहा कि आशीर्वाद से बीमारी दूर होने का दंभ भरने वाले चंगाई सभा इसकी आड़ में मतांतरण करा रहे हैं। इन संगठनों को व्‍हील चेयर पर बैठे पोप फ्रांसिस के लिए प्रार्थना करनी चाहिए। कहा कि अवैध मतांतरण में लगे संगठनों को भोले भाले जनजाति समाज के लोगों को बरगलाना बंद कर देना चाहिए।

About Author