इंटक त्रिपाठी गुट के नेताओं की मेहनत लाई रंग, SDO ने मज़दूरी भुगतान के लिए GM को लिखा पत्र
बंद पड़े भवनाथपुर तुलसीदामर डोलोमाइट खदान को अविलंब चालू कराने व मजदूरों के बकाया मजदूरी के भुगतान तथा खदान बंदी के अवधि में मजदूरों के न्यूनतम वेतन आदि की मांग को लेकर इंटक त्रिपाठी गुट द्वारा पिछले क़रीब 1 वर्षों से यूनियन के नेताओं द्वारा की जा रही मेहनत रंग लाई है। इस आलोक में SDO बंशीधर नगर ने मज़दूरी भुगतान के लिए लिखा सेल के भवनाथपुर GM को पत्र लिखकर मजदूरी भुगतान के लिए कहा है।
विदित हो कि पिछले दिनों इंटक नेताओं ने बंशीधर नगर अनुमंडल पदाधिकारी आलोक कुमार को ज्ञापन सौंपकर इसकी मांग की थी।
इंटक के केंद्रीय सचिव कन्हैया चौबे, यूनियन के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष पांडेय प्रदीप शर्मा, बोकारो स्टील वर्कर्स यूनियन के महामंत्री सुशील चौबे सहित 200 के क़रीब सेल मजदूरों ने 750 मजदूरों के हस्ताक्षरयुक्त पत्र अनुमंडल पदाधिकारी आईएस आलोक कुमार के समक्ष सौंपे थे जिसके बाद अनुमंडल पदाधिकारी ने इसपर करवाई करते हुऐ SAIL महाप्रबंधक भवनाथपुर को मजदूरी भुगतान के निर्देश दिये।