Jai Prakash Bhai Patel :भाजपा का साथ छोड़ कांग्रेस के ‘हाथ’ आए विधायक जेपी पटेल
BJP विधायक एवं सचेतक जय प्रकाश पटेल Jai Prakash Bhai Patel बुधवार भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हो गए। उनके अलावा पूर्व विधायक राज पालीवार (Raj Paliwar BJP) के भी कांग्रेस में आने की संभावना है।
Jai Prakash Bhai Patel : झारखंड की राजनीति में इन दिनों सियासी उठापटक जारी है। लोकसभा चुनाव से पहले नेताओं के पाला बदलने का दौर खूब चल रहा है। इस सूची में अब भाजपा के मुख्य सचेतक एवं वर्तमान विधायक जेपी भाई पटेल Jai Prakash Bhai Patel का नाम भी शामिल हो गया है।
Jharkhand समेत देशभर के Important News सीधे अपने WhatsApp पर पाएं, Group से जुड़ें
बुधवार Jai Prakash Bhai Patel ने भाजपा का साथ छोड़ कांग्रेस में शामिल हो गए। वहीं, मंगलवार सीता सोरेन Sita Soren ने झामुमो से त्यागपत्र देकर भाजपा का दामन थाम लिया था।
कौन हैं Jai Prakash Bhai Patel
बता दें कि Jai Prakash Bhai Patel जय प्रकार भाई पटेल मांडू विधानसभा से 3 बार विधायक एवं झारखंड सरकार में एक बार मंत्री भी रह चुके हैं। वे वर्तमान में भाजपा से विधायक एवं विधानसभा में मुख्य सचेतक थे।
आज दिल्ली स्थित Congress Headquarters अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी कार्यालय (All India Congress Committee) में पार्टी की सदस्यता दिलाते हुए कांग्रेस नेताओं ने उनका स्वागत किया एवं आशा।जताई कि उनके पार्टी में आने से झारखंड में कांग्रेस को मजबूती मिलेगी।
Jharkhand समेत देशभर के Important News सीधे अपने WhatsApp पर पाएं, Group से जुड़ें
इस मौके पर मीडिया विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा, झारखंड कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर और झारखंड के संसदीय कार्य मंत्री और विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने Jai Prakash Bhai Patel को कांग्रेस पार्टी की सदस्यता दिलाई।
Jharkhand समेत देशभर के Important News सीधे अपने WhatsApp पर पाएं, Group से जुड़ें
Prakash Bhai Patel के बाद राज पालीवार भी होंगे कांग्रेसी !
राजेश ठाकुर ने जय प्रकाश पटेल का स्वागत करते हुए कहा कि आज जब सभी डर और लालच के कारण चिंतित हैं, उस समय जय प्रकाश पटेल Jai Prakash Bhai Patel ने कांग्रेस का साथ दिया है। कांग्रेस पार्टी के मीडिया विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा (Congress Media Department Chairman Pawan Kheda) ने पूर्व मंत्री राज पालीवार के भी कांग्रेस में शीघ्र शामिल होने का दावा किया।